My Aadhaar: इन जगहों पर काम नहीं आता आधार कार्ड, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
Aadhar Card: आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है। बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर देश के नागरिक के रूप में आपको अपनी पहचान दर्ज करवानी हो, आप आधार कार्ड की मदद से बहुत ही आसानी से ये काम कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत सी जगहें और काम ऐसे भी हैं जहां आधार कार्ड आपके काम नहीं आता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ विशेष कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इन जगहों और कामों में आपको कौन से डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
आधार कार्ड
आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट में से एक है। आपके छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कामों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी होता है। यही वजह है कि देश के अधिकतर लोगों के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
बहुत से काम ऐसे भी
जहां आधार कार्ड बहुत से जरूरी कामों में आवश्यक होता है, वहीं बहुत से काम ऐसे भी होते हैं जहां आधार कार्ड आपके काम नहीं आता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इन जगहों पर आप किन डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पासपोर्ट बनवाने पर
अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप जन्तिथि के प्रमाण के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की जगह पर स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करना होगा।
PF अकाउंट में भी
हालांकि आपके PF खाते के साथ आधार कार्ड लिंक्ड होना चाहिए लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां भी जन्मतिथि प्रमाण के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
सिर्फ पहचान के तौर पर
पिछले साल UIDAI ने एक विशेष सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए कर सकता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में नहीं किया जा सकता है।
ऑक्शन से पहले IPL के सबसे सफल बॉलर ने मचाया गदर
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited