सबसे महंगी है ट्रेन के इस कोच की टिकट, मिलेगा होटल के कमरे का मजा

IRCTC: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करने का अनुभव अपने आप में बेहद खास होता है। चाय और खाना बेचने वालों की आवाज, धड़क-धड़क करके तेजी से दौड़ती ट्रेन और खिड़की से गुजरते खूबसूरत नजारे, ट्रेन की यात्रा को आनंदमय बना देते हैं। भारतीय ट्रेनों में टिकट में मिलना आसान नहीं होता है और इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी भी ट्रेन में सबसे महंगा टिकट किस कोच का होता है?

भारतीय रेलवे
01 / 06

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना यात्रियों की संख्या के मामले में यह दुनिया में टॉप पर है। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं और भारतीय ट्रेनों में रिजर्व टिकट मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है।

अलग-अलग कोच अलग-अलग कीमत
02 / 06

अलग-अलग कोच, अलग-अलग कीमत

भारतीय ट्रेनों में आमतौर पर जनरल, स्लीपर और AC कोच होते हैं। सभी कोचों में अलग-अलग सुविधा मिलती है और इसीलिए हर कोच की टिकट की कीमत भी अलग-अलग होती है।

सोचा है
03 / 06

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भी ट्रेन के कौन से कोच का टिकट सबसे अधिक महंगा होता है? आज हम आपको ट्रेन में मौजूद एक ऐसे कोच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका टिकट बुक करके आप प्राइवेट कमरे वाला मजा ट्रेन में ले सकते हैं।

H1 कोच
04 / 06

H1 कोच

ट्रेन में सफर करने के दौरान आपने अक्सर H1 नाम का कोच देखा होगा। यह कोच काफी प्रीमियम होता है और आमतौर पर इस कोच के दोनों दरवाजों पर रेलवे के अधिकारी या रेलवे सुरक्षा बल के जवान खड़े होते हैं ताकि यात्रियों के अलावा इस कोच में कोई और व्यक्ति प्रवेश न करे। इसे ही फर्स्ट क्लास के नाम से भी जाना जाता है।

मिलती हैं ये सुविधाएं
05 / 06

मिलती हैं ये सुविधाएं

ट्रेन के इस कोच में आपको सिर्फ बर्थ नहीं मिलता, बल्कि पूरा कैबिन मिलता है। इस कैबिन में खिडकियों पर परदे और कोच में अंदर की तरफ दरवाजे भी होते हैं। इतना ही नहीं, कैबिन में घंटी का स्विच भी होता है जिसे बजाते ही फौरन रेलवे का एक कर्मचारी आपके कैबिन में आपकी मदद के लिए आ जाता है। यहां खाना भी आपको आपके कैबिन में ही परोसा जाता है और अधिकतर ट्रेनों में इस कैबिन के लिए खाना ट्रेन में ही बनता है।और पढ़ें

कितना होता है किराया
06 / 06

कितना होता है किराया?

फर्स्ट क्लास कोच की टिकट पूरी ट्रेन में सबसे महंगी होती है और पहले 100 किलोमीटर के लिए आपको 232 रुपये सिर्फ बेसिक किराए के तौर पर देने होते हैं जो स्लीपर की टिकट का दोगुना है। फर्स्ट क्लास कोच का टिकट हजारों रुपए महंगा होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited