Internet Shut Down: एक झटके में सरकार कैसे बंद कर देती है पूरे शहर का इंटरनेट, जान लीजिये सीक्रेट

Internet Shut Down: आपने अक्सर ऐसी खबरें पढ़ी होंगी कि कानून व्यवस्था बिगड़ने पर सरकार उस जगह पर इंटरनेट को बंद कर देती है। सरकार द्वारा ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इंटरनेट की सहायता से माहौल खराब न किया जा सके। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक ही झटके में सरकार पूरे जिले का इंटरनेट कैसे बंद कर देती है?

01 / 05
Share

इंटरनेट बंद​

जब भी किसी शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो सरकार उस जगह का इंटरनेट बंद कर देती है।

02 / 05
Share

सोचा है?​

क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक ही झटके में सरकार पूरे का शहर इंटरनेट कैसे बंद कर देती है?

03 / 05
Share

​ISP जानते हैं?

किसी भी क्षेत्र में इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियों को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) कहा जाता है।

04 / 05
Share

​इंटरनेट बंद करने के तरीके

इंटरनेट बंद करने के दो तरीके होते हैं या तो टावर्स को बंद कर दिया जाए जिससे नेटवर्क ठप हो जाए या फिर ISP को आदेश दिया जाए।

05 / 05
Share

​सरकार क्या करती है?

क्योंकि टावर्स को बंद करने में काफी समय लगेगा और यह काफी मुश्किल भी है इसीलिए सरकार ISP को आदेश जारी कर इंटरनेट ठप करवा देती है।