Internet Shut Down: एक झटके में सरकार कैसे बंद कर देती है पूरे शहर का इंटरनेट, जान लीजिये सीक्रेट
Internet Shut Down: आपने अक्सर ऐसी खबरें पढ़ी होंगी कि कानून व्यवस्था बिगड़ने पर सरकार उस जगह पर इंटरनेट को बंद कर देती है। सरकार द्वारा ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इंटरनेट की सहायता से माहौल खराब न किया जा सके। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक ही झटके में सरकार पूरे जिले का इंटरनेट कैसे बंद कर देती है?
इंटरनेट बंद
जब भी किसी शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो सरकार उस जगह का इंटरनेट बंद कर देती है।
सोचा है?
क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक ही झटके में सरकार पूरे का शहर इंटरनेट कैसे बंद कर देती है?
ISP जानते हैं?
किसी भी क्षेत्र में इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियों को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) कहा जाता है।
इंटरनेट बंद करने के तरीके
इंटरनेट बंद करने के दो तरीके होते हैं या तो टावर्स को बंद कर दिया जाए जिससे नेटवर्क ठप हो जाए या फिर ISP को आदेश दिया जाए।
सरकार क्या करती है?
क्योंकि टावर्स को बंद करने में काफी समय लगेगा और यह काफी मुश्किल भी है इसीलिए सरकार ISP को आदेश जारी कर इंटरनेट ठप करवा देती है।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited