Ola-Uber In Pakistan: क्या पाकिस्तान में चलती है ओला-उबर, धड़ल्ले से चल रही ये सवारी

Ola-Uber In Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की तुलना किसी न किसी मामले में भारत से की जाती है। भारत में फिलहाल ओला और उबर जैसी कैब सर्विसेज काफी पॉपुलर हैं। यहां अब छोटे से छोटे शहरों में भी आप ओला और उबर बुक कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान में ओला-उबर चलती है या नहीं?

01 / 05
Share

भारत, ओला और उबर

भारत में ओला और उबर काफी पॉपुलर हो रही हैं। देश के छोटे छोटे शहरों में भी अब आप बेहद आसानी से ओला या उबर की मदद से कैब बुक करके आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

02 / 05
Share

पाकिस्तान के बारे में सोचा है?

अक्सर पाकिस्तान की तुलना भारत से किसी न किसी मामले में की जाती है। एक ऐसे वक्त पर जहां भारत में ओला और उबर काफी पॉपुलर हो रहे हैं आइये जानते हैं कि क्या पाकिस्तान में ओला और उबर चलती हैं?

03 / 05
Share

अप्रैल 2024

आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन पाकिस्तान में अब ओला और उबर की कारें नहीं चलती हैं। अप्रैल 2024 में लोकल ऐप्स से बढ़ते कम्पटीशन और बिगड़ते आर्थिक हालातों की वजह से कंपनी ने अपनी सर्विसेज पाकिस्तान में बंद कर ली थीं।

04 / 05
Share

पाकिस्तान की टैक्सी

फिलहाल पाकिस्तान में ‘Careem’ नामक कैब सर्विसेज चल रही हैं। करीम उबर की ही एक शाखा है और यह फिलहाल पकिस्तान के 70 से ज्यादा शहरों में कैब सर्विसेज प्रदान कर रही है।

05 / 05
Share

टुक-टुक भी है ऑप्शन

पाकिस्तान में सामन्य टैक्सी और करीम की कैब सर्विसेज के साथ ही क्षेत्रीय लोगों के पास ऑटो-रिक्शा से यात्रा करने का ऑप्शन भी मौजूद है। पाकिस्तान में इन लोकल ऑटो रिक्शा को टुक-टुक सवारी के नाम से जाना जाता है।