LPG Cylinder Prices: नए साल में खुशखबरी! कम हुए LPG सिलेंडर के दाम, अब इतनी होगी बचत

नए साल की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में कमार्शियल LPG सिलेंडरों की कीमत में कटौती की खबर सामने आ रही है। दिल्ली के साथ-साथ चेन्नई में भी 19 किलोग्राम वजन वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। आइये जानते हैं कि किस शहर में सिलेंडर की कीमतों में कितनी कटौती हुई है और अब इनकी नई कीमतों के बारे में भी जानते हैं।

पहले ही दिन खुशखबरी
01 / 05

पहले ही दिन खुशखबरी

नए साल की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की खबर सामने आ रही है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है।

कितनी हुई कटौती
02 / 05

कितनी हुई कटौती

विभिन्न ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा देश भर में सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये से 16 रुपये जितनी कटौती की गई है। ध्यान रहे, घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किस शहर में कितनी कटौती
03 / 05

किस शहर में कितनी कटौती

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली के साथ ही चेन्नई में भी सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये की कटौती हुई है जबकि मुंबई में LPG सिलेंडर की कीमत 15 रुपये और कोलकाता में 16 रुपये कम हो गई है।

यहां जानें नए दम
04 / 05

यहां जानें नए दम

19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1804 रुपये, चेन्नई में 1966 रुपये, मुंबई में 1756 रुपये और कोलकाता में 1911 रुपये हो गई है।

6 महीने बाद मिली राहत
05 / 05

6 महीने बाद मिली राहत

पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार LPG सिलेंडरों की कीमत में कटौती देखने को मिली है। इससे पहले दिसंबर में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये तो नवंबर में 62 रुपये तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited