NPS Vs PPF: कौन सा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है बेहतर, जिससे मौज में बीतेगा बुढ़ापा

NPS Vs PPF: रिटायरमेंट के बाद वित्तीय चुनौतियां बढ़ती हैं इसलिए यह जरूरी है कि आप रिटायरमेंट अच्छे से प्लान कर लें। रिटायरमेंट प्लानिंग की बात होते ही राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) का ख्याल आता है। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए ये दोनों ही योजनाएं लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं आईए जानते हैं इन दोनों इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में क्या फर्क है और आपके लिए कौन सी इन्वेस्टमेंट योजनाएं बेहतर हैं?

01 / 07
Share

NPS Vs PPF​

NPS और PPF दोनों ही योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन इन दोनों ही योजनाओं में से किसी में भी इन्वेस्ट करने से पहले आपको इनके रिस्क, इंटरेस्ट रेट और टैक्स बेनिफिट आदि के बारे में जान लेना चाहिए।और पढ़ें

02 / 07
Share

​NPS में रिस्क

राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम एक मार्केट लिंक्ड योजना है। इसका मतलब यह है कि NPS में आपको एक समान रिटर्न की गारंटी नहीं मिलती। NPS में आपको प्राप्त होने वाला रिटर्न फंड मैनेजर पर निर्भर करता है। इसलिए PPF के मुकाबले यह कम सुरक्षित मानी जाती है।और पढ़ें

03 / 07
Share

PPF में रिस्क​

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में इन्वेस्ट किए गए पैसों पर आपको सरकार की गारंटी मिलती है। इसके साथ ही PPF में इन्वेस्ट किए गए पैसों पर आपको एक समान रिटर्न मिलता है, जिस वजह से यह ज्यादा सुरक्षित है।और पढ़ें

04 / 07
Share

​NPS की मैच्योरिटी

NPS अकाउंट 60 साल पूरे हो जाने पर ही मैच्योर होता है। हालांकि आप चाहें तो अकाउंट खोले जाने के 3 साल के बाद ही इन्वेस्ट किए गए पैसों का 25% हिस्सा निकाल सकते हैं।और पढ़ें

05 / 07
Share

PPF की मैच्योरिटी​

PPF अकाउंट 15 साल के बाद मैच्योर हो जाता है। PPF अकाउंट खोले जाने के 5 सालों के बाद आप आंशिक रूप से पैसे निकाल सकते हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

टैक्स बेनिफिट​

NPS और PPF दोनों ही योजनाओं में आपको इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के तहत सालान जमा की गई रकम पर 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है।और पढ़ें

07 / 07
Share

कितना मिलता है इंटरेस्ट​

फिलहाल NPS और PPF दोनों ही योजनाओं में आपको एक समान इंटरेस्ट रेट मिलता है। दोनों ही योजनाओं में इन्वेस्ट किये गए पैसे पर फिलहाल 7.1% सालाना रिटर्न मिलता है।और पढ़ें