Oil Prices: दुबई में क्या है डीजल-पेट्रोल की कीमत, भारत से कितना है सस्ता

Oil Prices: दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और गोल्ड के व्यापार का प्रमुख केंद्र भी है। यह शहर बहुत से लोगों के सपनों का शहर भी है और लोग यहां घूमने भी जाते हैं। दुबई में बहुत से इलेक्ट्रॉनिक आइटम पूरी दुनिया के मुकाबले सस्ते मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुबई में डीजल और पेट्रोल की कीमत क्या है? आइये आपको गोल्ड सिटी में डीजल और पेट्रोल की कीमत के बारे में बताते हैं।

दुबई
01 / 05

दुबई​

दुबई में बहुत सी चीजें पूरी दुनिया के मुकाबले काफी कम कीमत में मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है?

पहले कभी
02 / 05

पहले कभी​

एक वक्त था जब दुबई की कुल कमाई में 50% हिस्सेदारी तेल से होने वाली कमाई की थी लेकिन अब यह हिस्सेदारी कम होकर सिर्फ 1% रह गई है। OPEC और OPEC+ देशों के बीच विभिन्न प्रकार के समझौतों के चलते यह गिरावट हुई है।

दुबई में पेट्रोल की कीमत
03 / 05

​दुबई में पेट्रोल की कीमत

दुबई में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। E91 पेट्रोल की कीमत जुलाई में 2.80 दिरहम (63.84 रुपये) प्रति लीटर हुआ करती थी और अब इसकी कीमत 2.86 दिरहम (65.20 रुपये) प्रति लीटर हो गई है।

खास पेट्रोल की कीमत
04 / 05

​खास पेट्रोल की कीमत

परफॉरमेंस कारों के लिए मिलने वाले हाई ऑक्टेन पेट्रोल, स्पेशल 95 और सुपर 98, की कीमत दुबई में 2.93 दिरहम (66.80 रुपये) प्रति लीटर से 3.05 दिरहम (69.54 रुपये) प्रति लीटर के बीच है।

डीजल की कीमत
05 / 05

​डीजल की कीमत

दुबई में डीजल की कीमत 2.95 दिरहम (67.26 रुपये) प्रति लीटर है। पहले डीजल की कीमत दुबई में 2.89 दिरहम (65.89 रुपये) प्रति लीटर हुआ करती थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited