पैन कार्ड नहीं करवाया अपडेट, तो क्या हो जाएगा बंद, जान लें काम की बात
PAN Card: कुछ ही दिनों पहले भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जानकारी दी थी कि अब पैन कार्ड में QR कोड लगाया जाएगा। सरकार की तरफ से यह जानकारी भी दी गई थी कि QR कोड वाला पैन कार्ड मुफ्त में अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी लोगों के लिए पैन कार्ड अपग्रेड करना जरूरी होगा। ऐसे मिओं अगर पैन कार्ड अपग्रेड न करवाया जाए तो क्या यह बंद हो जाएगा और काम नहीं करेगा? आइये जानते हैं काम की बात।
पैन कार्ड
पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है। इसके बिना कोई व्यक्ति बैंक में अकाउंट नहीं खोल सकता और न ही टैक्स भर सकता है।
पैन कार्ड 2.0
हाल ही में भारत सरकार ने पैन कार्ड 2.0 की शुरुआत की है और अब पैन कार्ड में QR कोड लगाया जाएगा। सरकार ने सभी लोगों को मुफ्त में पैन कार्ड 2.0 अपग्रेड करवाने के लिए कहा है।
क्या हो जाएगा बंद?
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि अगर पैन कार्ड अपग्रेड नहीं करवाया जाता है तो क्या यह बंद हो जाएगा और इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे? आज हम आपको यहां इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं।
जान लीजिये जवाब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने पैन कार्ड को अपग्रेड करके पैन कार्ड 2.0 में शिफ्ट नहीं करता है तो उसका पैन कार्ड बंद नहीं होगा। जब कभी भी व्यक्ति अपना नाम, एड्रेस, फोटो या पैन कार्ड से संबंधित कोई भी बदलाव करवाएगा तो उसको मुफ्त में पैन कार्ड 2.0 मिलेगा।
QR कोड से क्या होगा
बहुत से लोगों के मन में यह एक सवाल भी है कि QR कोड को पैन कार्ड में क्यों लगाया जा रहा है और आखिर इससे क्या होगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैन कार्ड में QR कोड इसीलिए लगाया जा रहा है ताकि ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि (Land of Rotis), जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited