Electricity Rate: पाकिस्तान में क्या है एक यूनिट बिजली की कीमत, जवाब जानकर लगेगा झटका

Electricity Rate: देश कोई भी हो बिजली बिल का कैलकुलेशन इस्तेमाल की गई यूनिट के आधार पर ही होता है। भारत के विभिन्न राज्यों में इस वक्त बिजली की कीमत 4 रुपये प्रति यूनिट से 9 रुपये प्रति यूनिट के बीच है। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वक्त लोग पैसे जलाकर रौशनी कर रहे हैं। जहां बिजली नहीं आ रही, वहां लोग बिजली के आने का इंतजार कर रहे हैं और जहां बिजली आ रही है वहां बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि लोग दुआ कर रहे हैं कि इससे तो बिजली न ही आती तो ठीक था। आइये आपको पाकिस्तान में एक यूनिट बिजली की कीमत बताते हैं।

पाकिस्तान में बिजली
01 / 05

पाकिस्तान में बिजली​

पाकिस्तान में इस वक्त बिजली बिल लोगों के घर पर बिजली बनकर गिर रहे हैं। आइये आपको पाकिस्तान में एक यूनिट बिजली की कीमत बताते हैं।

एक यूनिट बिजली की कीमत
02 / 05

​एक यूनिट बिजली की कीमत

पकिस्तान में एक यूनिट बिजली की कीमत इस वक्त 48.89 पाकिस्तानी रुपये है और यह बहुत ही ज्यादा है।

बिल बना आफत
03 / 05

बिल बना आफत​

इस तरह अगर पाकिस्तान में एक महीने में किसी घर में 200 यूनिट जितनी कम बिजली का इस्तेमाल भी हो रहा है तो बिल लगभग 9800 पाकिस्तानी रुपये भरना पड़ रहा है।

कई घंटों तक बिजली गुल
04 / 05

कई घंटों तक बिजली गुल​

पाकिस्तान के बहुत से शहरों के घरों में आजकल अंधेरा ही छाया रहता है। वजह है घंटों तक बिजली गायब रहना।

सबसे बड़ा ब्लैकआउट
05 / 05

​सबसे बड़ा ब्लैकआउट

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2023 में पाकिस्तान में ब्लैकआउट की नौबत आ गई थी। इतना ही नहीं ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्लैकआउट था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited