One India-One Ticket: एक ही जगह पर बुक होगी नमो भारत-दिल्ली मेट्रो की टिकट, ये ऐप खत्म कर देगा सारी झंझट
One India-One Ticket: 'वन इंडिया-वन टिकट' के तहत यात्री नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के टिकट की एक साथ बुकिंग कर सकेंगे। यात्री अब ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं।
नमो भारत-दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खबर
नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। एनसीआरटीसी और डीएमआरसी का एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम लॉन्च हुआ है। अब यात्री नमो भारत और मेट्रो सेवाओं के लिए एक साथ टिकट बुक कर सकेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को अपने एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम को आधिकारिक तौर से लॉन्च कर दिया।
मोबाइल ऐप पर टिकट
इस पहल का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में यात्रा को और अधिक आसान एवं सुविधाजनक बनाना है। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक, शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की।
आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप-डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ ऐप
उन्होंने यह विश्वास जताया कि यह डिजिटल एकीकरण यात्रियों की राह तो आसान करेगा ही, साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित भी करेगा। यात्री अब ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो, दोनों में बिना किसी दिक्कत के टिकटिंग संभव होगी।
क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली
आरआरटीएस और डीएमआरसी नेटवर्क का एकीकरण, इस नई लॉन्च की गई क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली के साथ और सुदृढ़ होगा तथा एनसीआर में निर्बाध यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करेगा। दोनों ही परिवहन प्रणालियां मल्टी-मॉडल इंटिग्रेशन के तहत आपस में जोड़ी जा रही हैं। सरकार की 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल के अनुरूप, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए इंटर-मॉडल यात्रा को यथासंभव सुविधाजनक बनाना है, यह पहल टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाएगी।
ऐप पर टिकट यात्रियों के लिए सहूलियत
नमो भारत एवं मेट्रो के यात्रा विकल्पों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म में एकीकृत करके, यह पहल एनसीआर में लाखों यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी। एनसीआरटीसी आरआरटीएस परियोजना के कार्यान्वयन के साथ इस क्षेत्र के परिवहन परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस एकीकरण से उम्मीद है कि नमो भारत व दिल्ली मेट्रो, दोनों परिवहन प्रणालियों के स्टेशनों पर टिकट की लाइनें कम होंगी, यात्रियों का बहुमूल्य समय बचेगा, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा तथा यात्रियों को अधिक सहज और समय-कुशल यात्रा अनुभव का लाभ मिल सकेगा।
IRCTC से मिलेगी नमो भारत की टिकट
एनसीआरटीसी ने आईआरसीटीसी के साथ भी इसी प्रकार का एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत, यात्री आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय रेलवे के ट्रेन टिकट के साथ-साथ नमो भारत ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। इससे यात्रियों के लिए टिकट लेना आसान तो होगा ही, उनका समय भी बचेगा।
दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ाएंगे ऐसे खूूबसूरत BRIDAL CHURA, एक बार देखें चूड़ा के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स
कुमार गौरव को दिल देना बना इस हसीना के लिए सजा, एक्टर के पिता ने चलती फिल्म से निकलवा दिया...करियर हुआ तबाह
Stars Spotted Today: पति का हाथ थाम एयरपोर्ट से बाहर निकली शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा के बोल्ड अवतार ने खींचा ध्यान
BSF जवानों का बॉस कौन होता है, जानें कितनी होती है सैलरी
हार्दिक पंड्या ने अब खरीदी नई Range Rover SV, देखें कार कलेक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited