स्प्लिट या विंडो, किस एसी का आता हैं सबसे कम बिजली बिल
गर्मी के मौसम में लोगों के घरेलू खर्च बढ़ जाते हैं, क्योंकि एसी चलाने से बिजली का बिल अधिक आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने घर में लगे विंडो और स्प्लिट एसी में कौन सा सबसे अधिक बिजली की खपत करता है।
एसी का इस्तेमाल
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एसी आपके घर का बिजली बिल भी बढ़ा देता है। आमतौर पर एसी दो तरह के होते हैं स्प्लिट और विंडो। दोनों में काफी अंतर है। आमतौर पर किराये पर रहने वाले लोग विंडो एसी लगवाना पसंद करते हैं। लेकिन बिजली बिल अधिक किस एसी में आता है।
दो तरह के एसी
घरों में इस्तेमाल होने वाली एसी भी दो प्रकार की होते हैं, विंडो एसी और स्प्लिट एसी। कई लोगों का मानना है कि स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है। विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बिल को देखें, तो विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है।
विंडो एसी का बिल
विंडो एसी खरीदने पर भले ही आपको सस्ते पड़ जाएं लेकिन उसका इस्तेमाल महंगा पड़ेगा। विंडो एसी सामान्य तौर पर करीब 900 से 1440 वाट प्रति घंटे के हिसाब बिजली खाता है। एक-टन की क्षमता वाला एक विंडो एसी लगभग 900 वाट प्रति घंटे बिजली की खपत करता है।
फाइव स्टार की रेटिंग
अगर आपके घर में फाइव स्टार की रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट AC लगा है, तो यह करीह 840 वाट (0.8kWh) प्रति घंटे बिजली की खपत करता है। अगर आप औसतन इसे एक दिन में आठ घंटे में चलाते हैं, तो इस हिसाब से बिजली की खपत 6.4 यूनिट होगी।
एसी की स्टार रेटिंग
दरअसल, आपका एसी कितनी बिजली की खपत करेगा, ये कई फैक्टर पर निर्भर करता है। इनमें से एक है एसी की स्टार रेटिंग। बाजार में एक से लेकर फाइव स्टार तक एसी बिकते हैं। वन स्टार वाले एसी की कीमत कम होती है, क्योंकि ये सबसे अधिक बिजली की खपत करता है। वहीं, फाइव स्टार वाला एसी सबसे कम बिजली की खपत करता है।
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
Photos: इन जानवरों पर कोबरा का जहर भी नहीं करता काम, कोई जमीन तो कोई आसमान का है शिकारी
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited