स्प्लिट या विंडो, किस एसी का आता हैं सबसे कम बिजली बिल

गर्मी के मौसम में लोगों के घरेलू खर्च बढ़ जाते हैं, क्योंकि एसी चलाने से बिजली का बिल अधिक आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने घर में लगे विंडो और स्प्लिट एसी में कौन सा सबसे अधिक बिजली की खपत करता है।

01 / 05
Share

एसी का इस्तेमाल

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एसी आपके घर का बिजली बिल भी बढ़ा देता है। आमतौर पर एसी दो तरह के होते हैं स्प्लिट और विंडो। दोनों में काफी अंतर है। आमतौर पर किराये पर रहने वाले लोग विंडो एसी लगवाना पसंद करते हैं। लेकिन बिजली बिल अधिक किस एसी में आता है।

02 / 05
Share

दो तरह के एसी

घरों में इस्तेमाल होने वाली एसी भी दो प्रकार की होते हैं, विंडो एसी और स्प्लिट एसी। कई लोगों का मानना है कि स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है। विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बिल को देखें, तो विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है।

03 / 05
Share

विंडो एसी का बिल

विंडो एसी खरीदने पर भले ही आपको सस्ते पड़ जाएं लेकिन उसका इस्तेमाल महंगा पड़ेगा। विंडो एसी सामान्य तौर पर करीब 900 से 1440 वाट प्रति घंटे के हिसाब बिजली खाता है। एक-टन की क्षमता वाला एक विंडो एसी लगभग 900 वाट प्रति घंटे बिजली की खपत करता है।

04 / 05
Share

​फाइव स्टार की रेटिंग

अगर आपके घर में फाइव स्टार की रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट AC लगा है, तो यह करीह 840 वाट (0.8kWh) प्रति घंटे बिजली की खपत करता है। अगर आप औसतन इसे एक दिन में आठ घंटे में चलाते हैं, तो इस हिसाब से बिजली की खपत 6.4 यूनिट होगी।

05 / 05
Share

एसी की स्टार रेटिंग

दरअसल, आपका एसी कितनी बिजली की खपत करेगा, ये कई फैक्टर पर निर्भर करता है। इनमें से एक है एसी की स्टार रेटिंग। बाजार में एक से लेकर फाइव स्टार तक एसी बिकते हैं। वन स्टार वाले एसी की कीमत कम होती है, क्योंकि ये सबसे अधिक बिजली की खपत करता है। वहीं, फाइव स्टार वाला एसी सबसे कम बिजली की खपत करता है।