Fastest Metro: भारत में कहां चलती है सबसे तेज मेट्रो, क्या आपको पता है जवाब
Fastest Metro: भारत के बहुत से शहरों में अब मेट्रो ट्रेन नेटवर्क मौजूद हैं। मेट्रो ट्रेनें धीरे-धीरे लोगों का पसंदीदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट बनती जा रही हैं और बा ज्यादातर लोग इनसे ट्रैवल करना ही उचित समझते हैं। मेट्रो ट्रेनें तेज रफ्तार में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचकर अपना सफर पूरा करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में फिलहाल सबसे तेज मेट्रो कौन सी है?
भारत और मेट्रो
भारत के बहुत से शहरों में अब मेट्रो ट्रेनें मौजूद हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। सिर्फ दिल्ली मेट्रो में ही रोजाना लगभग 50 लाख लोग मेट्रो ट्रेन से यात्रा करते हैं। लोगों के बीच मेट्रो रेल नेटवर्क काफी पॉपुलर हो चुके हैं।
क्यों हुई पॉपुलर
दरअसल मेट्रो ट्रेन में यात्रा करना काफी सुविधाजनक रहता है। सुरक्षा की बात हो या फिर कनेक्टिविटी की, मेट्रो रेल नेटवर्क हर मामले में अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट माध्यमों से काफी बेहतर हैं और तेज रफ्तार में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी तय करती हैं।
क्या आप जानते हैं?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के कौन से शहर में सबसे तेज मेट्रो चलती है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरे भारत में इस वक्त सबसे तेज मेट्रो ट्रेन कौन सी है और इसकी अधिकतम स्पीड कितनी है।
सबसे तेज
फिलहाल सबसे तेज मेट्रो ट्रेन दिल्ली में चलती है। ये मेट्रो ट्रेन द्वारका से शिवाजी स्टेडियम के बीच चलती है और इसे एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो ट्रेन के नाम से जाना जाता है। यह ट्रेन 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से चलती है जबकि अन्य मेट्रो ट्रेनें 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ही चल सकती हैं।
भविष्य की सबसे तेज मेट्रो
फिलहाल सबसे तेज मेट्रो का खिताब बेशक दिल्ली की एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो के नाम है लेकिन आने वाले समय में मेरठ मेट्रो देश की सबसे तेज मेट्रो ट्रेन होगी जो 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार तक जा सकती है। ध्यान रहे कि शुरुआती तौर पर मेरठ मेट्रो को भी 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से ही चलाया जाएगा।
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
एकनाथ शिंदे या फडणवीस कौन ज्यादा पढ़ा लिखा, जानें दोनों की डिग्रियां
मां बनने से पहले Kartik Aryan की को-स्टार Sonnalli Seygall ने कराया फोटोशूट, टाइट ड्रेस में दिखाया बेबी बंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited