कार के शीशे पर जम रही है धुंध, जान लें इससे छुटकारा पाने का तरीका
How To Defog Car Windshield: भारत में सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। कई शहरों में पंखे चलने भी बंद हो गए हैं। सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग अपनी कार से सैर पर निकलते हैं। वहीं बहुत से लोग सुबह-सुबह अपने दफ्तर पहुंचने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों के मौसम में अक्सर कार के शीशे पर धुंध जैम जाती है जिस वजह से कार चलाने में काफी परेशानी होती है। अगर कार के सामने और खिडकियों के शीशे पर जमी धुंध न हटाई जाए तो दुर्घटना भी हो सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आसानी से कार के शीशों से धुंध किस तरह हटा सकते हैं।
भारत, सर्दियां और कारें
भारत में सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। बहुत से शहरों में पंखे चलने बंद भी हो गए हैं। सर्दियों के मौसम में कार चलाने वालों के सामने अक्सर एक चुनौती आती है। कार के सामने वाले शीशे, यानी विंडशील्ड और खिड़की के शीशों पर धुंध जम जाती है जिस वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है।
हो सकती है दुर्घटना
अगर कार के शीशों पर जमी धुंध को हटाया ना जाए तो इसकी वजह से दुर्घटना भी हो सकती है। इसीलिए आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेहद आसानी से कार के शीशों पर जमी धुंध से निजात कैसे पा सकते हैं।
कार में हीट बढ़ा दें
कार के अंदर मौजूद हीटर का तापमान बढ़ाने से कार के शीशों पर जमी धुंध गायब हो जाती है। अगर आपकी कार के शीशों पर धुंध जैम रही है तो कार में मौजूद हीटर का तापमान बढ़ा दें जिससे हवा में मौजूद जमी कार के शीशों पर न जमे।
AC का इस्तेमाल
इसके साथ ही आप AC का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। AC के काम करने के तरीके की वजह से कार के शीशों पर जमी धुंध पूरी तरह गायब हो जाएगी। AC कार में मौजूद हवा की नमी को सोखकर उसे ठंडा कर देता है जिस वजह से कार के शीशों पर जमी धुंध पूरी तरह गायब हो जाती है।
डिफॉगर का इस्तेमाल
कार के शीशों पर जमी धुंध के लिए ही कार में डिफॉगर दिया गया होता है। यह कार की AC की सेटिंग्स में मौजूद होता है। डिफॉगर चलाने के कुछ ही देर में आप देखेंगे कि शीशों पर जमी धुंध पूरी तरह गायब हो जाएगी।
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इतनी कीमत में पीढ़यां संवर जाएंगी
प्रेगनेंसी की शुरुआत में नजर आते हैं ये बदलाव, आम समझकर न करें इग्नोर
सफेद रंग की ये चीजें जोड़ों के लिए हैं खतरनाक, बढ़ाती हैं यूरिक एसिड, घुटने करते हैं किटकिट तो आज ही बना लें दूरी
IQ Test: भेड़ के बच्चे वाली इन तस्वीरों में छिपा है तीन अंतर, कोई तीस मार खां ही सॉल्व कर पाएगा पजल
सर्दियो में अपने पराठे के आटे में मिला लें ये लाल चीज, सिंपल पराठा बन जाएगा सुपरफूड , नाश्ते में खाकर मिलेंगे चमत्कारी फायदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited