कार के शीशे पर जम रही है धुंध, जान लें इससे छुटकारा पाने का तरीका

How To Defog Car Windshield: भारत में सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। कई शहरों में पंखे चलने भी बंद हो गए हैं। सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग अपनी कार से सैर पर निकलते हैं। वहीं बहुत से लोग सुबह-सुबह अपने दफ्तर पहुंचने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों के मौसम में अक्सर कार के शीशे पर धुंध जैम जाती है जिस वजह से कार चलाने में काफी परेशानी होती है। अगर कार के सामने और खिडकियों के शीशे पर जमी धुंध न हटाई जाए तो दुर्घटना भी हो सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आसानी से कार के शीशों से धुंध किस तरह हटा सकते हैं।

01 / 05
Share

भारत, सर्दियां और कारें

भारत में सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। बहुत से शहरों में पंखे चलने बंद भी हो गए हैं। सर्दियों के मौसम में कार चलाने वालों के सामने अक्सर एक चुनौती आती है। कार के सामने वाले शीशे, यानी विंडशील्ड और खिड़की के शीशों पर धुंध जम जाती है जिस वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है।

02 / 05
Share

हो सकती है दुर्घटना

अगर कार के शीशों पर जमी धुंध को हटाया ना जाए तो इसकी वजह से दुर्घटना भी हो सकती है। इसीलिए आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेहद आसानी से कार के शीशों पर जमी धुंध से निजात कैसे पा सकते हैं।

03 / 05
Share

कार में हीट बढ़ा दें

कार के अंदर मौजूद हीटर का तापमान बढ़ाने से कार के शीशों पर जमी धुंध गायब हो जाती है। अगर आपकी कार के शीशों पर धुंध जैम रही है तो कार में मौजूद हीटर का तापमान बढ़ा दें जिससे हवा में मौजूद जमी कार के शीशों पर न जमे।

04 / 05
Share

AC का इस्तेमाल

इसके साथ ही आप AC का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। AC के काम करने के तरीके की वजह से कार के शीशों पर जमी धुंध पूरी तरह गायब हो जाएगी। AC कार में मौजूद हवा की नमी को सोखकर उसे ठंडा कर देता है जिस वजह से कार के शीशों पर जमी धुंध पूरी तरह गायब हो जाती है।

05 / 05
Share

डिफॉगर का इस्तेमाल

कार के शीशों पर जमी धुंध के लिए ही कार में डिफॉगर दिया गया होता है। यह कार की AC की सेटिंग्स में मौजूद होता है। डिफॉगर चलाने के कुछ ही देर में आप देखेंगे कि शीशों पर जमी धुंध पूरी तरह गायब हो जाएगी।