House Cleaning: ऐसे हटाएं मकड़ी का जाला, दोबारा घर में कभी नहीं आएगी नजर

House Cleaning Tips: दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में लोग अपने घरों की साफ सफाई में लगे हुए हैं और घर का कोना-कोना चमकाने पर लगे हुए हैं। घर के कोनों में अक्सर हमें मकड़ी का जाल देखने को मिलता है। मकड़ी का जाल हम जितनी भी बार हटा लें, ये वापस आ ही जाती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक बार मकड़ी का जाल हटा लें तो मकड़ी और उसका जाला आपको घर में दोबारा कभी नजर नहीं आएगा।

मकड़ी का जाल
01 / 05

मकड़ी का जाल

दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी है और घर के कोनों में मौजूद मकड़ी के जाले एक बार फिर लोगों को परेशान कर रहे होंगे। लोग एक बार इन्हें साफ करते हैं लेकिन मकड़ियां वापस आके फिर से जले बना लेती हैं। आज हम आपको ऐसे रामबाण तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर साफ कर लें तो मकड़ी आपको दोबारा कभी नजर नहीं आएगी।और पढ़ें

नीम का तेल
02 / 05

नीम का तेल

आप नीम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम के तेल की सुगंध सिर्फ मकड़ियों ही नहीं कीड़े-मकौड़ों को भी दूर रखती है। इससे न सिर्फ आपके घर में मकड़ी आएंगी बल्कि अन्य कीड़े-मकौड़े भी घर में नहीं घूमेंगे।

विनेगर और पानी
03 / 05

विनेगर और पानी

एक बोतल लेकर उसमें व्हाईट विनेगर और पानी मिला लें। इसके बाद इस सोल्यूशन को उस जगह पर छिड़क दें जहां मकड़ी का जाला है। आप देखेंगे कि जहां आप ये सोल्यूशन छिड़क देंगे वहां फिर कभी मकड़ियां नजर नहीं आएंगी।

नींबू और पानी
04 / 05

नींबू और पानी

एक स्प्रे वाली बोतल लेकर पानी में थोड़ा सा नींबू मिला दें। अब इस सोल्यूशन को मकड़ी के जाले वाली जगह पर छिड़क दें। नींबू की खुश्बू को मकड़ी बर्दाश्त नहीं कर पाती है। आप पाएंगे कि मकड़ी दोबारा कभी उस जगह नजर नहीं आएगी।

लौंग और दालचीनी
05 / 05

लौंग और दालचीनी

लौंग और दालचीनी का पाउडर बना लें। इस पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां मकड़ी के जाले बने हेउ हैं। इन जगहों पर मकड़ी आपको दोबारा नजर नहीं आएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited