House Cleaning: ऐसे हटाएं मकड़ी का जाला, दोबारा घर में कभी नहीं आएगी नजर

House Cleaning Tips: दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में लोग अपने घरों की साफ सफाई में लगे हुए हैं और घर का कोना-कोना चमकाने पर लगे हुए हैं। घर के कोनों में अक्सर हमें मकड़ी का जाल देखने को मिलता है। मकड़ी का जाल हम जितनी भी बार हटा लें, ये वापस आ ही जाती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक बार मकड़ी का जाल हटा लें तो मकड़ी और उसका जाला आपको घर में दोबारा कभी नजर नहीं आएगा।

01 / 05
Share

मकड़ी का जाल

दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी है और घर के कोनों में मौजूद मकड़ी के जाले एक बार फिर लोगों को परेशान कर रहे होंगे। लोग एक बार इन्हें साफ करते हैं लेकिन मकड़ियां वापस आके फिर से जले बना लेती हैं। आज हम आपको ऐसे रामबाण तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर साफ कर लें तो मकड़ी आपको दोबारा कभी नजर नहीं आएगी।और पढ़ें

02 / 05
Share

नीम का तेल

आप नीम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम के तेल की सुगंध सिर्फ मकड़ियों ही नहीं कीड़े-मकौड़ों को भी दूर रखती है। इससे न सिर्फ आपके घर में मकड़ी आएंगी बल्कि अन्य कीड़े-मकौड़े भी घर में नहीं घूमेंगे।और पढ़ें

03 / 05
Share

विनेगर और पानी

एक बोतल लेकर उसमें व्हाईट विनेगर और पानी मिला लें। इसके बाद इस सोल्यूशन को उस जगह पर छिड़क दें जहां मकड़ी का जाला है। आप देखेंगे कि जहां आप ये सोल्यूशन छिड़क देंगे वहां फिर कभी मकड़ियां नजर नहीं आएंगी।और पढ़ें

04 / 05
Share

नींबू और पानी

एक स्प्रे वाली बोतल लेकर पानी में थोड़ा सा नींबू मिला दें। अब इस सोल्यूशन को मकड़ी के जाले वाली जगह पर छिड़क दें। नींबू की खुश्बू को मकड़ी बर्दाश्त नहीं कर पाती है। आप पाएंगे कि मकड़ी दोबारा कभी उस जगह नजर नहीं आएगी।और पढ़ें

05 / 05
Share

लौंग और दालचीनी

लौंग और दालचीनी का पाउडर बना लें। इस पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां मकड़ी के जाले बने हेउ हैं। इन जगहों पर मकड़ी आपको दोबारा नजर नहीं आएगी।और पढ़ें