10 हजार से कम में आते हैं ये बेस्ट 5 गीजर, सर्दियों में देंगे मौज

​Top 5 Geyser Under 10000: गर्मियों का सीजन खत्म होने वाला है। अब दिवाली के बाद से सर्दियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में अब घरों में AC की जगह गीजर लेने लगते हैं। यदि आप भी नया गीजर खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 10 हजार से कम कीमत में 5 बेस्ट गीजर बता रहे हैं।

01 / 06
Share

सस्ते लेकिन पावरफुल गीजर

हम ₹10,000 से कम कीमत के कुछ बेहतरीन गीजर बता रहे हैं तो बिजली की बचत भी करते हैं। यह पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आते हैं और टिकाऊ भी हैं।

02 / 06
Share

Crompton Arno Neo 10-L 5 Star Rated Storage Water Heater (Geyser)

वी-गार्ड द्वारा निर्मित विक्टो वॉटर हीटर सर्दियों के मौसम में आपके बाथरूम में लगाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह एडवांस 3-लेवल सिक्योरिटी के साथ आता है। इसमें ऑटो-ऑफ फंक्शन, एडवांस नैनो पॉलीबॉन्ड तकनीक का सपोर्ट है, जो टैंक बॉडी के जंग और ऑक्सीकरण को खत्म करती है। इस वॉटर हीटर में स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट भी है, जो बिजली बिल को कम करता है। इसकी कीमत 5,189 रुपये है।

03 / 06
Share

AO Smith HSE-SHS-015 Storage 15 Litre Vertical Water Heater (Geyser)

इसमें 15 लीटर की वाटर कैपेसिटी, 2000 वॉट क्षमता, थर्मल कट-आउट और मल्टी-फंक्शन सेफ्टी वाल्व के साथ अधिकतम 75C डबल प्रोटेक्शन का सपोर्ट है। इसके साथ एनर्जी सेविंग के लिए 5 स्टार की रेटिंग मिलती है। इसकी कीमत 6,699 रुपये है।

04 / 06
Share

Havells Monza 10 Litre Storage Wall Mount Water Heater

15 लीटर और 2000 वाट क्षमता वाला यह गीजर, फेरोग्लास कोटेड इनर कंटेनर- जंग और हार्ड वॉटर बिल्डअप से सिक्योरिटी है। इसमें हाई परफॉरमेंस और क्विक हीटिंग के लिए हैवी ड्यूटी हीटिंग एलिमेंट, इनर कंटेनर को जंग से बचाने के लिए हैवी ड्यूटी प्रोटेक्टिव एनोड रॉड और वाटर रेसिस्टेंट और स्प्लैश प्रूफ (IPX-4) रेटिंग मिलती है। इसके अलावा इसमें हाई प्रिसिजन प्री-कैलिब्रेटेड थर्मोस्टेट, प्रीसेट थर्मल कटआउट और सेफ्टी वॉल्व भी है। इसकी कीमत 5,211 रुपये है।

05 / 06
Share

V-Guard Divino Geyser 25 Litre Wall Mount Water Heater

25 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी वाले इस वाटर हीटर में बीईई 5 स्टार रेटिंग मिलती है। इसमें एडवांस विट्रीयस इनेमल कोटिंग आंतरिक टैंक की सुरक्षा करती है, सुपीरियर इंकोलॉय 800 हीटिंग एलिमेंट एक्स्ट्रा थिक मैग्नीशियम एनोड, सिंगल वेल्ड लाइन हाई ग्रेड माइल्ड स्टील टैंक जैसी सुविधाएं हैं। यह ओवरहीट से भी प्रोटेक्ट करता है। इसकी कीमत 7,199 रुपये है।

06 / 06
Share

Bajaj Shield Series New Shakti 25L Vertical Storage Water Heater

बजाज शील्ड सीरीज न्यू शक्ति 25L स्टोरेज वॉटर हीटर घरों, खासकर ऊंची इमारतों में पानी गर्म करने के लिए बेस्ट उपकरण है। 25 लीटर की क्षमता और 2000 वाट के पावरफुल हीटिंग के साथ, यह गीजर ग्लासलाइन इनर टैंक, टाइटेनियम आर्मर टेक्नोलॉजी और जंग को रोकने के लिए मैग्नीशियम एनोड जैसी एडवांस तकनीक से लैस है। इसकी कीमत 6,799 रुपये है।