IRCTC: ट्रेन सीट पर किसी और ने किया कब्जा, लड़ें नहीं, एक मैसेज से सुलझाएं समस्या

IRCTC: वैसे तो भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, लेकिन जब बात रोजाना यात्रियों की संख्या की हो, तो यह सबसे ऊपर है। फिलहाल भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है और भीड़भाड़ इतनी ज्यादा है कि लोगों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए घंटे भर पहले ही स्टेशन पहुंचना पड़ रहा है। भीड़ बढ़ने पर कई बार ऐसा होता है कि लोग रिजर्व्ड सीट पर बैठ जाते हैं और उठने में आनाकानी करते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना ट्रेन में यात्रा के दौरान करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम आपको बता रहे हैं कि आप आसानी से सिर्फ एक मैसेज से कैसे अपनी रिजर्व्ड सीट ले सकते हैं, वो भी बिना लड़ाई के।

भारतीय रेलवे
01 / 05

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे लंबाई के मामले में पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर है। लेकिन जब बात रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या की हो तो यह दुनिया में टॉप पर है। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपनी यात्रा पूरी करते हैं।

बढ़ गई भीड़
02 / 05

बढ़ गई भीड़

अक्सर दिवाली, छठ जैसे त्योहार के मौकों पर ट्रेनों में भीड़ बहुत ही ज्यादा होती है। इस बार तो आलम ये है कि लोग अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए घंटों पहले स्टेशन पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई बार कुछ आसामाजिक तत्त्व लोगों की आरक्षित यानी रिजर्व की हुई सीट पर कब्जा कर लेते हैं।

लड़ें नहीं फोन निकालें
03 / 05

लड़ें नहीं, फोन निकालें

अक्सर लोगों के बीच सीट को लेकर कहासुनी हो जाती है और कई बार तो बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। अगर आपके साथ कभी ऐसी समस्या हो तो आपको लड़ने कि बजाय जेब से बस अपना फोन निकालना है। एक मैसेज से ही आप अपनी सीट वापस पा सकते हैं।

ऐसे टाइप करें मैसेज
04 / 05

ऐसे टाइप करें मैसेज

सबसे पहले आपको मैसेज बॉक्स में सीट लिखना है। सीट लिखने के बाद आपको अपना PNR नंबर लिखना है। इसके बाद स्पेस देकर सीट नंबर और फिर स्पीड देकर लिखें ‘OCCUPIED BY UNKNOWN PASSENGER’ इस तरह का मैसेज आपको अपने फोन में लिख लेना है।

कहां भेजना है
05 / 05

कहां भेजना है?

यह मैसेज आपको 139 नंबर पर भेजना है जिसके बाद आपकी सीट पर आकर TTE खुद आपको सीट खाली करवाके देंगे। ऐसी शिकायत करने के लिए आप रेलमदद ऐप और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited