IRCTC: ट्रेन सीट पर किसी और ने किया कब्जा, लड़ें नहीं, एक मैसेज से सुलझाएं समस्या

IRCTC: वैसे तो भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, लेकिन जब बात रोजाना यात्रियों की संख्या की हो, तो यह सबसे ऊपर है। फिलहाल भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है और भीड़भाड़ इतनी ज्यादा है कि लोगों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए घंटे भर पहले ही स्टेशन पहुंचना पड़ रहा है। भीड़ बढ़ने पर कई बार ऐसा होता है कि लोग रिजर्व्ड सीट पर बैठ जाते हैं और उठने में आनाकानी करते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना ट्रेन में यात्रा के दौरान करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम आपको बता रहे हैं कि आप आसानी से सिर्फ एक मैसेज से कैसे अपनी रिजर्व्ड सीट ले सकते हैं, वो भी बिना लड़ाई के।

01 / 05
Share

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे लंबाई के मामले में पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर है। लेकिन जब बात रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या की हो तो यह दुनिया में टॉप पर है। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपनी यात्रा पूरी करते हैं।

02 / 05
Share

बढ़ गई भीड़

अक्सर दिवाली, छठ जैसे त्योहार के मौकों पर ट्रेनों में भीड़ बहुत ही ज्यादा होती है। इस बार तो आलम ये है कि लोग अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए घंटों पहले स्टेशन पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई बार कुछ आसामाजिक तत्त्व लोगों की आरक्षित यानी रिजर्व की हुई सीट पर कब्जा कर लेते हैं।

03 / 05
Share

लड़ें नहीं, फोन निकालें

अक्सर लोगों के बीच सीट को लेकर कहासुनी हो जाती है और कई बार तो बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। अगर आपके साथ कभी ऐसी समस्या हो तो आपको लड़ने कि बजाय जेब से बस अपना फोन निकालना है। एक मैसेज से ही आप अपनी सीट वापस पा सकते हैं।

04 / 05
Share

ऐसे टाइप करें मैसेज

सबसे पहले आपको मैसेज बॉक्स में सीट लिखना है। सीट लिखने के बाद आपको अपना PNR नंबर लिखना है। इसके बाद स्पेस देकर सीट नंबर और फिर स्पीड देकर लिखें ‘OCCUPIED BY UNKNOWN PASSENGER’ इस तरह का मैसेज आपको अपने फोन में लिख लेना है।

05 / 05
Share

कहां भेजना है?

यह मैसेज आपको 139 नंबर पर भेजना है जिसके बाद आपकी सीट पर आकर TTE खुद आपको सीट खाली करवाके देंगे। ऐसी शिकायत करने के लिए आप रेलमदद ऐप और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।