UPI: गलत UPI ID पर भेज दिए पैसे, फौरन वापस मिलेंगे पैसे, कर लें ये काम

UPI: UPI आने के बाद से पेमेंट करना बहुत ही आसान हो गया है। किसी को भी पैसे भेजने हों तो जेब में पड़े फोन से बस QR कोड स्कैन करके पैसे भेजे जा सकते हैं। कई बार जल्दबाजी में या गलती से हम गलत UPI ID पर पैसे भेज देते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप गलत UPI ID पर पेमेंट कर देते हैं तो आप रिफंड किस तरह प्राप्त कर सकते हैं।

01 / 05
Share

​जल्दबाजी में गलती

जल्दबाजी में कई बार हम गलत UPI ID पर पैसे भेज देते हैं। अगर आपने भी गलती से किसी और UPI ID पर पेमेंट कर दी है तो आप नीचे बताये गए तरीकों से रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

02 / 05
Share

​सबसे पहले

सबसे पहले जिस UPI ID पर आपने पैसे भेजे हैं उस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट करें और ट्रांजेक्शन की जानकारी देते हुए उनसे पैसे वापस मांगें।

03 / 05
Share

​इसके बाद

अगर आपको इसके बाद भी पैसे वापस नहीं मिलते हैं तो UPI ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करें।

04 / 05
Share

तब भी न हो काम​

अगर तब भी आपका काम न हो तो आप NPCI (राष्ट्रीय पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के समक्ष शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

05 / 05
Share

ये नंबर आयेगा काम​

गलत UPI ID पर पैसे भेज दिए हैं तो आप 18001201740 नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।