Train Stations: स्टेशन के नाम में आने वाले टर्मिनस, जंक्शन और सेंट्रल का क्या होता है मतलब, क्या आपको पता है ये सीक्रेट

Train Stations: ट्रेन में यात्रा के दौरान अक्सर कुछ स्टेशनों के नाम हमें याद रह जाते हैं। बहुत से रेलवे स्टेशन के नामों में सेंट्रल, जंक्शन और टर्मिनस लगा होता है। ज्यादातर लोगों को स्टेशन के नाम में लगने वाले इन शब्दों का मतलब और इनके बीच मौजूद अंतर नहीं पता होता। आज हम आपको बतायेंगे कि कौन से स्टेशन के नाम में जंक्शन लगता है और कौन से स्टेशन के नामों में टर्मिनस और सेंट्रल का इस्तेमाल किया जाता है।

01 / 05
Share

​स्टेशन के नाम

ट्रेन स्टेशनों के नाम में जंक्शन, सेंट्रल या फिर टर्मिनस का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे लखनऊ जंक्शन, मुंबई सेंट्रल या छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस। लेकिन क्या आपको पता है कि जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनस का मतलब क्या है और इनमें क्या अंतर है?

02 / 05
Share

​जंक्शन

सबसे ज्यादा संख्या ऐसे स्टेशनों की है जिनके नाम में जंक्शन आता है। जंक्शन ऐसे रेलवे स्टेशन को कहा जाता है जहां से कम से कम तीन अलग-अलग रूट के लिए ट्रेनें जाती हों।

03 / 05
Share

टर्मिनस​

ऐसे सभी स्टेशन जहां ट्रैक खत्म हो जाता है और यहां ट्रेन जिस दिशा से आती है उसी दिशा में वापस यात्रा के लिए चलती है। ऐसे स्टेशनों के नाम में टर्मिनस का इस्तेमाल किया जाता है।

04 / 05
Share

​सेंट्रल

किसी भी शहर का प्रमुख रेलवे स्टेशन जिसपर बहुत से प्लेटफॉर्म हों और यहां से अन्य प्रकार की कनेक्टिविटी की सुविधा बहुत ही आसान हो, इन्हें सेंट्रल रेलवे स्टेशन कहा जाता है।

05 / 05
Share

कौन से कितने स्टेशन?​

भारत में सबसे ज्यादा स्टेशन जंक्शन हैं। इसके बाद टर्मिनस स्टेशनों की संख्या सबसे ज्यादा है और अंत में सेंट्रल रेलवे स्टेशन हैं जिनकी संख्या सिर्फ 5 है।