ट्रेन कितने घंटे लेट होने पर आपको मिलता है रिफंड? जानिए रेलवे का नियम
Railway Ticket Refund Rules: भारतीय रेलवे देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्थाओं में से एक है, जिसके जरिए रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। हालांकि, कई बार ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को असुविधा होती है और उन्हें अपनी यात्रा के प्लान बदलने पड़ते हैं।

कैसे मिलेगा टिकट रिफंड
ऐसे में सवाल उठता है कि ट्रेन लेट होने पर टिकट का रिफंड कैसे और कितने घंटे की देरी पर मिलता है? इसके लिए रेलवे ने कुछ नियम निर्धारित किए हैं।

कब मिलता है रिफंड?
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, अगर कोई ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा देरी से चल रही है और यात्री अपनी यात्रा रद्द करना चाहता है, तो उसे टिकट का पूरा रिफंड मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू होती हैं।

तत्काल टिकट पर रिफंड नहीं
अगर किसी यात्री ने तत्काल टिकट बुक किया है और वह कंफर्म हो चुका है, तो ऐसी स्थिति में ट्रेन लेट होने के बावजूद भी टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा। यह नियम केवल सामान्य (जनरल) और आरक्षित (रिजर्व्ड) टिकट पर ही लागू होता है।

रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपकी ट्रेन लेट होने के कारण टिकट कैंसिल करनी पड़ी है, तो रिफंड के लिए टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (TDR) फाइल करना जरूरी होता है। आप इसे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या रेल कनेक्ट ऐप के जरिए ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं।

रिफंड कब तक मिलता है?
सामान्य तौर पर रिफंड की राशि 5 से 7 दिन के भीतर यात्री के बैंक अकाउंट में आ जाती है। हालांकि, रेलवे ने अधिकतम 90 दिनों की अधिकतम लिमिट तय की है। अगर इस दौरान रिफंड नहीं मिलता है, तो यात्री शिकायत दर्ज कर सकता है और आगे की प्रक्रिया के तहत समाधान पा सकता है।

यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी
अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपकी ट्रेन लेट हो जाती है, तो रिफंड के लिए रेलवे के नियमों की सही जानकारी होना जरूरी है। इससे आप बिना किसी परेशानी के अपनी राशि वापस पा सकते हैं और आगे की यात्रा प्लान को सुचारू रूप से बना सकते हैं।

OMG: आंधी-तूफान से भी तेज चलती है यह ट्रेन! पलक झपकते ही आंखों से हो जाती है ओझल

क्या Nose टूटने भर से क्रैश हो जाता है प्लेन! जानें क्या होता है जहाज की नाक का काम, पायलट को देती है ये जानकारी

चंद पैसों के लिए नहीं डगमगाए इन सितारों के कदम, एक झटके में ठुकरा दिए करोड़ों के फेयरनेस क्रीम के ऐड

RCB ने खरीदा सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज, IPL प्लेऑफ से पहले बड़ा कदम

सुपर कंप्यूटर से पूछी धरती खत्म होने की 'आखिरी तारीख', जो-जो बताया सुनकर हिल जाएंगे

कल का मौसम 23 May 2025 : मूसलाधार बारिश के साथ आ रहा तूफान, ओलावृष्टि-बिजली से रहें सावधान; IMD का बड़ा अलर्ट

गंभीर बीमारियों में सुपरफूड का काम करते हैं ये फल, एक्सपर्ट से जानें किसे खाने से दूर होती है कौन सी समस्या

Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim बने मामा-मामी, बहन सबा इब्राहिम के घर गूंजी किलकारी

राजकुमार राव के हाथ लगी शूजीत सरकार की कॉमेडी मूवी, दूसरे हीरो की तलाश शुरू

खराब मौसम का पहले ही अलर्ट दे देगा आपका स्मार्टफोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited