अब PAN Card में भी लगेगा QR Code, लेकिन ये बला आखिर है क्या

PAN Card: पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है। भारत में मौजूद सभी लोगों के पास पैन कार्ड अनिवार्य है। पैन कार्ड के बिना न तो आप टैक्स भर सकते हैं और न ही बैंक का अकाउंट खुलवा सकते हैं। हाल ही में सरकार ने पैन कार्ड 2.0 नाम से एक नया कैम्पेन शुरू किया है। इस कैम्पेन के तहत सभी लोगों के पैन कार्ड में QR कोड लगाया जाएगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि QR कोड आखिर बला क्या है? ये आया कहां से है और कैसे इसे स्कैन करते ही झटपट सब काम हो जाते हैं? आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

01 / 05
Share

पैन कार्ड

पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है। पैन कार्ड के बिना न तो आप टैक्स भर सकते हैं और न ही बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं।

02 / 05
Share

पैन कार्ड 2.0

जल्द भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड 2.0 अभियान की शुरुआत की जाएगी और इस अभियान के तहत सभी लोगों के पैन कार्ड में मुफ्त में QR कोड लगाया जाएगा। इससे टैक्सपेयर्स की जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये QR कोड आखिर क्या है और कैसे इसे स्कैन करते ही काम हो जाता है?

03 / 05
Share

सबसे पहले QR कोड

QR कोड की फुल फॉर्म क्विक रिस्पांस कोड होती है और यह एक तरह की 2D इमेज है। यह इमेज मैट्रिक्स आधारित होती है और यहां मैट्रिक्स का मतलब साँचा होता है। इस सांचे में बहुत से छोटे-छोटे स्क्वेयर्स यानी वर्ग होते हैं। इन वर्गों में ही वो जानकारी होती है जो आपको चाहिए होती है।

04 / 05
Share

फोन का कैमरा

जैसे ही आप फोन के कैमरे से किसी QR कोड को स्कैन करते हैं, कैमरा में मौजूद स्कैनर QR कोड के मैट्रिक्स में मौजूद जानकारी को डिकोड कर लेता है और यह जानकारी आपके फोन की स्क्रीन पर नजर आने लगती है।

05 / 05
Share

सबसे पहले

अधिकतर लोग QR कोड के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। इसे सबसे पहले साल 1994 में जापान की कंपनी डेंसो वेव ने गाड़ियों के पार्ट की लेबलिंग करने के लिए इस्तेमाल किया था।