फ्लैट में क्या होता है कारपेट और बिल्ट अप एरिया, समझ लीजिए हिसाब-किताब

बिल्ट अप एरिया, सुपर बिल्ट अप एरिया और कारपेट बिल्ड अप एरिया शामिल होते हैं। कई लोग इस चीज को समझ नहीं पाते हैं।

01 / 05
Share

​बिल्ट अप एरिया

जब भी आप घर या फ्लैट खरीदने के लिए जाते हैं, तो बिल्डर आपके तमाम चीजें बताते हैं। उनमें बिल्ट अप एरिया, सुपर बिल्ट अप एरिया और कारपेट बिल्ड अप एरिया शामिल होते हैं। कई लोग इस चीज को समझ नहीं पाते हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में...

02 / 05
Share

​कैलकुलेशन

कई लोग कारपेट एरिया और बिल्टअप एरिया का कैलकुलेशन नहीं समझ पाते हैं। कारपेट एरिया वो जगह है, जो खरीदार को फ्लैट में इस्‍तेमाल करने के लिए मिलेगी। फ्लैट के दीवारों को लेकर शामिल किए गए एरिया को बिल्टअप एरिया कहा जाता है।

03 / 05
Share

सुपर बिल्टअप एरिया

कारपेट एरिया, बिल्टअप एरिया के अलावा होता है सुपर बिल्टअप एरिया। इसे कारपेट एरिया, बिल्टअप एरिया के साथ कॉमन स्पेस को जोड़कर निकाला जाता है। तीनों ही अलग-अलग होते हैं।

04 / 05
Share

​लेआउट और लोडिंग

एक आम धारणा है कि समान साइज के सुपर एरिया के फ्लैट्स का कारपेट एरिया भी बराबर ही होता है। हालांकि, ऐसा होता है नहीं। कारपेट एरिया प्रोजेक्‍ट के लेआउट और लोडिंग पर निर्भर करता है।

05 / 05
Share

सुपर एरिया

छत, बालकनी, दीवार से घिरी जगह, लिफ्ट और सीढ़ी को सुपर एरिया में शामिल किया जाता है। मतलब यह है कि खरीदार जिस-जिस एरिया को इस्तेमाल करता है उसे सुपर एरिया में शामिल किया जाता है।