Cibil: बार-बार लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए कर रहे अप्लाई, सिबिल स्कोर में आएगी इतनी गिरावट

Credit Score: जब भी हम कोई लोन लेने जाते हैं तो हमारा सिबिल स्कोर चेक होता है। सिबिल स्कोर तीन अंक वाला एक नंबर होता है जो किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में बताता है। आपके क्रेडिट कार्ड का बिल, लोन EMI की सही समय पर पेमेंट जैसे विभिन्न फैक्टर्स से सिबिल स्कोर तय होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बार-बार क्रेडिट कार्ड के बारे में पता करने या फिर लोन के लिए अप्लाई करने से भी सिबिल स्कोर गिरता है? आज हम आपको इसी विषय के बारे में बताएंगे।

सिबिल स्कोर
01 / 05

सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर एक तीन अंकों वाली संख्या होती है। यह संख्या किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में बताती है। सिबिल स्कोर 300-900 के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है। जब भी लोन या क्रेडिट कार्ड चाहिए होता है तो आपका सिबिल चेक किया जाता है।

ये फैक्टर्स हैं जरूरी
02 / 05

ये फैक्टर्स हैं जरूरी

आपके ऊपर कितने लोन चल रहे हैं, आप अपने लोन की EMI का भुगतान समय पर कर पा रहे हैं या नहीं और क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरते हैं। ये सभी ऐसे फैक्टर्स हैं जिनकी बदौलत आपका सिबिल स्कोर घटता या बढ़ता है।

क्रेडिट इन्क्वायरी
03 / 05

क्रेडिट इन्क्वायरी

जब भी आप किसी लोन के लिए अप्लाई करते हैं या फिर किसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक या वित्तीय संस्था आपकी क्रेडिट रिपोर्ट देखती है। जब भी कोई कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखती है तो एक क्रेडिट इन्क्वायरी जनरेट होती है।

अधिकतर लोग नहीं जानते
04 / 05

अधिकतर लोग नहीं जानते

अधिकतर लोग इस बारे में नहीं जानते लेकिन क्रेडिट इन्क्वायरी की वजह से भी सिबिल स्कोर में गिरावट आती है। क्रेडिट इन्क्वायरी लगभग 2 साल तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज रहती है। इस दौरान क्रेडिट इन्क्वायरी आपके सिबिल स्कोर को भी प्रभावित करती है।

कितना कम होगा स्कोर
05 / 05

कितना कम होगा स्कोर

क्रेडिट इन्क्वायरी दो तरह की होती हैं। सॉफ्ट इन्क्वायरी और हार्ड इन्क्वायरी। सॉफ्ट इन्क्वायरी की वजह से आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन हार्ड इन्क्वायरी की वजह से आपके क्रेडिट स्कोर में 5 अंकों तक की गिरावट आ सकती है। खराब सिबिल स्कोर की वजह से आपको भविष्य में लोन मिलने की संभावना भी कम हो जाती है। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited