Cibil: बार-बार लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए कर रहे अप्लाई, सिबिल स्कोर में आएगी इतनी गिरावट

Credit Score: जब भी हम कोई लोन लेने जाते हैं तो हमारा सिबिल स्कोर चेक होता है। सिबिल स्कोर तीन अंक वाला एक नंबर होता है जो किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में बताता है। आपके क्रेडिट कार्ड का बिल, लोन EMI की सही समय पर पेमेंट जैसे विभिन्न फैक्टर्स से सिबिल स्कोर तय होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बार-बार क्रेडिट कार्ड के बारे में पता करने या फिर लोन के लिए अप्लाई करने से भी सिबिल स्कोर गिरता है? आज हम आपको इसी विषय के बारे में बताएंगे।

01 / 05
Share

सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर एक तीन अंकों वाली संख्या होती है। यह संख्या किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में बताती है। सिबिल स्कोर 300-900 के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है। जब भी लोन या क्रेडिट कार्ड चाहिए होता है तो आपका सिबिल चेक किया जाता है।

02 / 05
Share

ये फैक्टर्स हैं जरूरी

आपके ऊपर कितने लोन चल रहे हैं, आप अपने लोन की EMI का भुगतान समय पर कर पा रहे हैं या नहीं और क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरते हैं। ये सभी ऐसे फैक्टर्स हैं जिनकी बदौलत आपका सिबिल स्कोर घटता या बढ़ता है।

03 / 05
Share

क्रेडिट इन्क्वायरी

जब भी आप किसी लोन के लिए अप्लाई करते हैं या फिर किसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक या वित्तीय संस्था आपकी क्रेडिट रिपोर्ट देखती है। जब भी कोई कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखती है तो एक क्रेडिट इन्क्वायरी जनरेट होती है।

04 / 05
Share

अधिकतर लोग नहीं जानते

अधिकतर लोग इस बारे में नहीं जानते लेकिन क्रेडिट इन्क्वायरी की वजह से भी सिबिल स्कोर में गिरावट आती है। क्रेडिट इन्क्वायरी लगभग 2 साल तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज रहती है। इस दौरान क्रेडिट इन्क्वायरी आपके सिबिल स्कोर को भी प्रभावित करती है।

05 / 05
Share

कितना कम होगा स्कोर

क्रेडिट इन्क्वायरी दो तरह की होती हैं। सॉफ्ट इन्क्वायरी और हार्ड इन्क्वायरी। सॉफ्ट इन्क्वायरी की वजह से आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन हार्ड इन्क्वायरी की वजह से आपके क्रेडिट स्कोर में 5 अंकों तक की गिरावट आ सकती है। खराब सिबिल स्कोर की वजह से आपको भविष्य में लोन मिलने की संभावना भी कम हो जाती है।