क्या है RELD? इसके तहत रेलवे जारी करता है दूसरा PNR और टिकट, जानें फायदे की बात

RELD PNR in Railway: यदि आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपने कई बार टिकट पर RELD शब्द लिखा देखा होगा। अधिकतर लोगों को इस शब्द का मतलब पता नहीं होता है। यदि आपको भी RELD का मतलब नहीं पता है तो चिंता की बात नहीं है यहां हम आपको RELD PNR के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

क्या होता है RELD का मतलब
01 / 05

क्या होता है RELD का मतलब?​

​भारतीय रेलवे में RELD पीएनआर का मतलब है रिलीज किया गया पीएनआर। यानी आपका टिकट कैंसिल नहीं हुआ है बल्कि आपको किसी और पीएनआर से सीट अलॉट की गई है।​

RELD स्टेटस
02 / 05

RELD स्टेटस​

​RELD का मतलब है रिलीज। इसका मतलब है कि आपका टिकट रद्द नहीं किया गया है, लेकिन वैकल्पिक ऑप्शन दिया गया है। सरल शब्दों में कहें तो, आपका टिकट रद्द नहीं किया गया है, लेकिन आपके टिकट के लिए एक वैकल्पिक या दूसरा पीएनआर नंबर जनरेट किया गया है।​

कैसे पता चलेगा दूसरा PNR
03 / 05

कैसे पता चलेगा दूसरा PNR​

​टिकट बुकिंग से पहले यात्री से उसका मोबाइल नंबर मांगा जाता है। ऐसे में यदि किसी भी कारण से रेलवे पीएनआर नंबर में कोई बदलाव करती है तो इस नंबर पर इसको लेकर नोटिफिकेशन भेजा जाता है। ऐसे में बुकिंग के दौरान यात्री का ही मोबाइल नंबर देना चाहिए।​

RELD स्टेटस के साथ कैसे कर सकेंगे यात्रा
04 / 05

RELD स्टेटस के साथ कैसे कर सकेंगे यात्रा

​ऐसी स्थिति होने पर आप अपने नंबर पर आए दूसरे PNR नंबर की मदद से अपनी सीट देख सकते हैं और उसपर यात्रा कर सकते हैं। यदि आपके पास दूसरा PNR नहीं है तो पहले वाले PNR से स्टेटस चेक करें यहां आपको नया PNR नंबर मिल जाएगा।​

RELD स्टेटस का अन्य मतलब
05 / 05

RELD स्टेटस का अन्य मतलब​

​इसके अलावा यदि आप रेलवे टिकट रद्द करते हैं, तो पीएनआर स्टेटस RELD में अपडेट हो सकती है, जो यह दर्शाती है कि बुकिंग अब सक्रिय नहीं है, और सीट किसी और के लिए उपलब्ध करा दी गई है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited