क्या है RELD? इसके तहत रेलवे जारी करता है दूसरा PNR और टिकट, जानें फायदे की बात
RELD PNR in Railway: यदि आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपने कई बार टिकट पर RELD शब्द लिखा देखा होगा। अधिकतर लोगों को इस शब्द का मतलब पता नहीं होता है। यदि आपको भी RELD का मतलब नहीं पता है तो चिंता की बात नहीं है यहां हम आपको RELD PNR के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
क्या होता है RELD का मतलब?
भारतीय रेलवे में RELD पीएनआर का मतलब है रिलीज किया गया पीएनआर। यानी आपका टिकट कैंसिल नहीं हुआ है बल्कि आपको किसी और पीएनआर से सीट अलॉट की गई है।और पढ़ें
RELD स्टेटस
RELD का मतलब है रिलीज। इसका मतलब है कि आपका टिकट रद्द नहीं किया गया है, लेकिन वैकल्पिक ऑप्शन दिया गया है। सरल शब्दों में कहें तो, आपका टिकट रद्द नहीं किया गया है, लेकिन आपके टिकट के लिए एक वैकल्पिक या दूसरा पीएनआर नंबर जनरेट किया गया है।और पढ़ें
कैसे पता चलेगा दूसरा PNR
टिकट बुकिंग से पहले यात्री से उसका मोबाइल नंबर मांगा जाता है। ऐसे में यदि किसी भी कारण से रेलवे पीएनआर नंबर में कोई बदलाव करती है तो इस नंबर पर इसको लेकर नोटिफिकेशन भेजा जाता है। ऐसे में बुकिंग के दौरान यात्री का ही मोबाइल नंबर देना चाहिए।और पढ़ें
RELD स्टेटस के साथ कैसे कर सकेंगे यात्रा
ऐसी स्थिति होने पर आप अपने नंबर पर आए दूसरे PNR नंबर की मदद से अपनी सीट देख सकते हैं और उसपर यात्रा कर सकते हैं। यदि आपके पास दूसरा PNR नहीं है तो पहले वाले PNR से स्टेटस चेक करें यहां आपको नया PNR नंबर मिल जाएगा।और पढ़ें
RELD स्टेटस का अन्य मतलब
इसके अलावा यदि आप रेलवे टिकट रद्द करते हैं, तो पीएनआर स्टेटस RELD में अपडेट हो सकती है, जो यह दर्शाती है कि बुकिंग अब सक्रिय नहीं है, और सीट किसी और के लिए उपलब्ध करा दी गई है।और पढ़ें
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited