आने वाली है 20 डिब्बों वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, अब अधिक यात्री करेंगे सफर
भारतीय रेलवे जल्द ही 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही है। इस नई पहल से टिकटों की वेटिंग लिस्ट को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि ये ट्रेनें 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से पूरी क्षमता से चल रही हैं।

20 कोच वाली वंदे भारत
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे जल्द ही 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही है। यह नई ट्रेन न केवल यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि रेल यात्रा के दौरान आराम और बेहतर यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगी। देश में बनी ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन जल्द ह पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आ सकती है।

कम होगी वेटिंग लिस्ट
अब तक नेशनल ट्रांसपोर्टर आठ कोच या 16 कोच वाली ऐसी ट्रेनें चलाता रहा है। इस नई पहल से टिकटों की वेटिंग लिस्ट को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि ये ट्रेनें 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से पूरी क्षमता से चल रही हैं।

हो रहा है निर्माण
20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया जा रहा है। ETNOW.in से बात करते हुए ICF के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि हम अब 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बना रहे हैं।

चेयर कार कोच
अधिकारी ने आगे बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में मौजूदा ट्रेन की तरह ही चेयर कार कोच होंगे। मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में दो तरह के कोच हैं- एसी चेयर कार और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अब पश्चिमी रेलवे के वडोदरा डिवीजन पर इस तरह की एक ट्रेन का ट्रायल रन कर रहा है।

ट्रायल रन
सोशल मीडिया नेटवर्क - लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, वडोदरा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) जीतेंद्र सिंह ने कहा कि आज (9.8.24) सुबह 8:00 बजे ट्रायल रन के दौरान नई डिजाइन की 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वडोदरा डिवीजन के मकरपुरा रेलवे स्टेशन से गुजरी।

मैंने ऋतिक रोशन को फिल्म में कहते सुना था... शुभमन गिल उस दिन से खाने लगे ये चीज

एक फूटी कौड़ी नहीं कमाते इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चें, बाप के पैसे पर दिन-रात करते हैं मौज

उम्र से दिखने लगे हैं 10 साल बड़े तो करें ये सिंपल योगासन, लौट आएगी शरीर जवानी जैसी फुर्ती और चमक

Photos: बेहद अनोखी प्रजाति की होती हैं ये छिपकली, दीवार पर चलने के साथ-साथ आसमान में भी उड़ सकती हैं

क्या धोनी बना पाएंगे ये अनोखा IPL शतक, रिकॉर्ड से बस 1 कदम दूर

CBSE 10th Result 2025: जारी होने जा रहा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, जानें कब और कहां मिलेगी मार्कशीट

IPL मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने की 56 टिकट बरामद

Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत

Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई - हर महीने इतनी सैलरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited