आने वाली है 20 डिब्बों वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, अब अधिक यात्री करेंगे सफर

भारतीय रेलवे जल्द ही 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही है। इस नई पहल से टिकटों की वेटिंग लिस्ट को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि ये ट्रेनें 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से पूरी क्षमता से चल रही हैं।

01 / 05
Share

20 कोच वाली वंदे भारत

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे जल्द ही 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही है। यह नई ट्रेन न केवल यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि रेल यात्रा के दौरान आराम और बेहतर यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगी। देश में बनी ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन जल्द ह पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आ सकती है।

02 / 05
Share

कम होगी वेटिंग लिस्ट

अब तक नेशनल ट्रांसपोर्टर आठ कोच या 16 कोच वाली ऐसी ट्रेनें चलाता रहा है। इस नई पहल से टिकटों की वेटिंग लिस्ट को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि ये ट्रेनें 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से पूरी क्षमता से चल रही हैं।

03 / 05
Share

हो रहा है निर्माण

20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया जा रहा है। ETNOW.in से बात करते हुए ICF के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि हम अब 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बना रहे हैं।

04 / 05
Share

चेयर कार कोच

अधिकारी ने आगे बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में मौजूदा ट्रेन की तरह ही चेयर कार कोच होंगे। मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में दो तरह के कोच हैं- एसी चेयर कार और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अब पश्चिमी रेलवे के वडोदरा डिवीजन पर इस तरह की एक ट्रेन का ट्रायल रन कर रहा है।

05 / 05
Share

ट्रायल रन

सोशल मीडिया नेटवर्क - लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, वडोदरा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) जीतेंद्र सिंह ने कहा कि आज (9.8.24) सुबह 8:00 बजे ट्रायल रन के दौरान नई डिजाइन की 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वडोदरा डिवीजन के मकरपुरा रेलवे स्टेशन से गुजरी।