काले नमक, सेंधा नमक, और रॉक सॉल्ट में क्या है अंतर, आपके लिए कौन सा बेहतर

Black Salt Vs Rock Salt: नमक लगभग सभी भारतीय घरों में इस्तेमाल होता है। बहुत से घरों में सामान्य नमक के साथ-साथ काला नमक भी इस्तेमाल होता है। वहीं आजकल रॉक-साल्ट का नाम भी अक्सर सुनने में आता है। वहीं व्रत में अक्सर घरों में सेंधा नमक का इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सेंधा नमक, काले नमक और रॉक सॉल्ट में क्या अंतर होता है?

01 / 05
Share

नमक का इस्तेमाल

नमक का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है। कई घरों में सामान्य सफेद नमक के साथ-साथ काला नमक भी इस्तेमाल किया जाता है। वहीं व्रत में घरों में अक्सर सेंधा नमक इस्तेमाल होता है।

02 / 05
Share

कभी सोचा है?

अलग-अलग प्रकार के नमक में अलग-अलग मिनरल्स और विटामिन होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि काले नमक, सेंधा नमक और रॉक सॉल्ट में क्या अंतर होता है?

03 / 05
Share

केमिकल कम्पोजीशन

काले नमक में सल्फेट, आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं। दूसरी तरफ रॉक सॉल्ट में सोडियम क्लोराइड और ट्रेस मिनरल होते हैं। हिमालय से आने वाली पिंक सॉल्ट में पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स होते हैं।

04 / 05
Share

सेंधा नमक

ज्यादातर लोग इस बात को अभी भी नहीं जानते कि घरों में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक ही रॉक सॉल्ट है। सेंधा नमक भारत में प्रमुख रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से मंगाया जाता है।

05 / 05
Share

किसका कैसा स्वाद

स्वाद की बात करें तो पिंक सॉल्ट का स्वाद मिनरल कंटेंट की वजह से थोड़ा सा मिठास और सामान्य नमक के मुकाबले थोड़ा फीका होता है। सेंधा नमक स्वाद में बहुत हद तक सामान्य नमक जैसा ही होता है। वहीं काले नमक का स्वाद थोड़ा सा टैंगी होता है क्योंकि इसमें सल्फर होता है।