काले नमक, सेंधा नमक, और रॉक सॉल्ट में क्या है अंतर, आपके लिए कौन सा बेहतर
Black Salt Vs Rock Salt: नमक लगभग सभी भारतीय घरों में इस्तेमाल होता है। बहुत से घरों में सामान्य नमक के साथ-साथ काला नमक भी इस्तेमाल होता है। वहीं आजकल रॉक-साल्ट का नाम भी अक्सर सुनने में आता है। वहीं व्रत में अक्सर घरों में सेंधा नमक का इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सेंधा नमक, काले नमक और रॉक सॉल्ट में क्या अंतर होता है?
नमक का इस्तेमाल
नमक का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है। कई घरों में सामान्य सफेद नमक के साथ-साथ काला नमक भी इस्तेमाल किया जाता है। वहीं व्रत में घरों में अक्सर सेंधा नमक इस्तेमाल होता है।
कभी सोचा है?
अलग-अलग प्रकार के नमक में अलग-अलग मिनरल्स और विटामिन होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि काले नमक, सेंधा नमक और रॉक सॉल्ट में क्या अंतर होता है?
केमिकल कम्पोजीशन
काले नमक में सल्फेट, आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं। दूसरी तरफ रॉक सॉल्ट में सोडियम क्लोराइड और ट्रेस मिनरल होते हैं। हिमालय से आने वाली पिंक सॉल्ट में पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स होते हैं।
सेंधा नमक
ज्यादातर लोग इस बात को अभी भी नहीं जानते कि घरों में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक ही रॉक सॉल्ट है। सेंधा नमक भारत में प्रमुख रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से मंगाया जाता है।
किसका कैसा स्वाद
स्वाद की बात करें तो पिंक सॉल्ट का स्वाद मिनरल कंटेंट की वजह से थोड़ा सा मिठास और सामान्य नमक के मुकाबले थोड़ा फीका होता है। सेंधा नमक स्वाद में बहुत हद तक सामान्य नमक जैसा ही होता है। वहीं काले नमक का स्वाद थोड़ा सा टैंगी होता है क्योंकि इसमें सल्फर होता है।
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited