1 यूनिट बिजली का क्या होता है मतलब, जानें कैसे बनता है आपके घर का बिजली बिल

How Much Electricity In One Unit: भारत के अधिकतर घरों में अब बिजली पहुंच चुकी है और अब यह लोगों की जरूरत बन चुकी है। बिजली इस्तेमाल के हिसाब से ही आपको बिल का भुगतान करना होता है। अक्सर बिजली पर बिजली की खपत को यूनिट में लिखा गया होता है और लोगों को नहीं पता होता कि इस यूनिट का मतलब क्या है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक यूनिट बिजली का मतलब क्या होता है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके घर का बिजली बिल कैसे बनता है?

बिजली बनी जरूरत
01 / 05

बिजली बनी जरूरत

आज अधिकतर भारतीय घरों में बिजली पहुंच चुकी है और अब बिजली आम आदमी की जरूरत बन गई है। बिना बिजली के लोग जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। बिजली की खपत के हिसाब से आपको बिजली का बिल भरना पड़ता है।

क्या आप जानते हैं
02 / 05

क्या आप जानते हैं?

बिजली बिल में आपने अक्सर देखा होगा कि बिजली की खपत को यूनिट्स में मापा गया होता है। आमतौर पर लोगों को इन यूनिट्स का मतलब नहीं पता होता है और वो समझ नहीं पाते हैं कि बिजली की खपत कितनी हुई है? क्या आप जानते हैं कि बिजली की 1 यूनिट का मतलब क्या होता है?

1 यूनिट बिजली का मतलब
03 / 05

1 यूनिट बिजली का मतलब

1 यूनिट बिजली में 1 किलोवाट होते हैं। 1 किलोवाट का मतलब 1000 वाट होते हैं। अलग-अलग बिजली के उपकरणों की खपत वाट में होती है और इसी तरह कई उपकरणों के इस्तेमाल से जब 1000 वाट बिजली इस्तेमाल हो जाती है तो बिजली की 1 यूनिट की खपत हो जाती है।

बिजली की खपत और बिल
04 / 05

बिजली की खपत और बिल

बिजली की यूनिट्स के आधार पर किसी घर की खपत कैलकुलेट की जाती है। इसके बाद राज्य द्वारा तय किये गए रेट के अनुसार आपकी बिजली की खपत को बिजली के रेट से मल्टीप्लाई किया जाता है। उदाहरण के लिए 200 यूनिट बिजली की खपत हुई है और राज्य प्रति यूनिट 6 रुपये लेता है तो इस तरह 1200 रुपये का बिल बनेगा।

5
05 / 05

5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited