Benz Car: मर्सिडीज के लोगो का क्या होता है मतलब, कार लवर्स का भी दिमाग घुमा देगा जवाब

Benz Car: मर्सिडीज की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस, शानदार लग्जरी फीचर्स और आरामदायक कैबिन के लिए भी जाना जाता है। मर्सिडीज की कार पर बना तीन एरो वाला सिंबल देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। पर क्या आप इसका मतलब जानते हैं? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब मर्सिडीज चलाने वालों को भी शायद ही पता हो। आज हम आपको मर्सिडीज के इस खूबसूरत लोगो और इसमें छुपे मतलब के बारे में बताने जा रहे हैं।

 मर्सिडीज की कारें
01 / 05

मर्सिडीज की कारें

मर्सिडीज की कारों को उनके खूबसूरत डिजाइन, जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। मर्सिडीज की कार पर बना तीन एरो वाला निशान दिखने में बेहद खूबसूरत होता है और यही इन कारों की पहचान भी होता है।

अक्सर आपने
02 / 05

अक्सर आपने

आपने अक्सर मर्सिडीज का लोगो कपड़ों, कैप और अन्य कई जगहों पर भी देखा होगा। मर्सिडीज की मर्चेन्डाइस पर भी यह लोगो बना होता है और इस खूबसूरत निशान को लोग एक बार में ही पहचान लेते हैं।

क्या आप जानते हैं
03 / 05

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लोगो का भी एक मतलब है और इसके अर्थ के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब मर्सिडीज की कारों को चलाने वाले लोग भी मुश्किल से ही जानते होंगे।

ये होता है मतलब
04 / 05

ये होता है मतलब

मर्सिडीज का लोगो एक सिल्वर सर्किल में बने तीन एरो वाला निशान है। यह निशान कंपनी की यूनिवर्सल मोटर क्षमता को दर्शाता है। मर्सिडीज की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, तीन पॉइंट वाले एरो का मतलब जमीन, समुद्र और हवा है और यह बताता है कि कंपनी तीनों ही क्षेत्रों में अपने इंजन की बदौलत सबसे आगे है।

सर्किल का क्या है मतलब
05 / 05

सर्किल का क्या है मतलब

तीन पॉइंट वाल एरो एक सर्किल के भीतर होता है। यह सर्किल डेमलर और मर्सिडीज बेंज के मर्जर का सूचक है। 1926 में दोंनो कंपनियों के मर्जर के बाद इस सर्किल को लोगो में शामिल किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited