Permanent Account Number: क्या होता है पैन नंबर का मतलब, क्या आप जानते हैं ये सीक्रेट

Pan Card: पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है। सभी करदाताओं की विशिष्ट पहचान सुनिश्चित करने के लिए कंप्यूटर की मदद से एक विशेष नंबर तैयार किया जाता है, जिसे पैन नंबर (Permanent Account Number) कहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पैन कार्ड पर लिखे इन अक्षरों और सख्याओं का क्या मतलब होता है? आज हम आपको ये बेहद सीक्रेट जानकारी बताने जा रहे हैं।

पैन कार्ड
01 / 06

​पैन कार्ड

पैन कार्ड सबसे जरूरी भारतीय डाक्यूमेंट्स में से एक है और बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर टैक्स भरने तक यह हर जगह काम आता है।

क्यों बनाया जाता है पैन कार्ड
02 / 06

​क्यों बनाया जाता है पैन कार्ड?

टैक्स भरने वाली सभी लोगों की पहचान की जा सके इसीलिए कंप्यूटर आधारित पैन कार्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है।

पैन नंबर
03 / 06

​पैन नंबर

आपने अक्सर देखा होगा कि पैन कार्ड पर एक नंबर लिखा होता है जो अक्षरों और संख्याओं के कॉम्बिनेशन से बनता है।

सोचा है
04 / 06

​सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस नंबर का मतलब क्या होता है? आज हम आपको इस सीक्रेट के बारे में बतायेंगे।

क्या है सीक्रेट
05 / 06

​क्या है सीक्रेट

पैन नंबर 10 डिजिट का होता है। यहां पहले 5 अक्षर कैपिटल फॉर्म (अपरकेस) में दर्ज होते हैं। इन 5 अक्षरों में से पहले 3 अक्षर AAA से लेकर ZZZ तक की सीरीज के अक्षर होते हैं।

जान लीजिये मतलब
06 / 06

जान लीजिये मतलब

चौथा अक्षर पैन कार्ड होल्डर के स्टेटस के बारे में बताता है। उदाहरण के लिए C का मतलब कंपनी, P का पर्सन, H का अविभाजित हिन्दू परिवार, F का फर्म, A मतलब लोगों का एसोसिएशन और T का मतलब ट्रस्ट होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited