एसी में किस काम आता है टर्बो मोड, क्या तुरंत ठंडा हो जाता है कमरा
कई बार उमस इतनी अधिक हो जाती है कि कमरा का टेंपरेचर जल्दी कम नहीं होता। आमतौर पर टर्बो मोड हर एसी में नहीं होता है। जिन एसी में टर्बों में मोड होता है उनके रिमोट में आपको टर्बो मोड का बटन मिल जाएगा।
टर्बो मोड
चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है। इस वजह से लोगों के घरों में अभी भी एसी चल रहे हैं। कई बार उमस इतनी अधिक हो जाती है कि कमरा का टेंपरेचर जल्दी कम नहीं होता। ऐसे में आप एसी के टर्बो मोड को ऑन कर सकते हैं।
टर्बो मोड का बटन
आमतौर पर टर्बो मोड हर एसी में नहीं होता है। जिन एसी में टर्बों में मोड होता है उनके रिमोट में आपको टर्बो मोड का बटन मिल जाएगा। टर्बो बटन प्रेस करने के साथ ही एसी का कंप्रेसर और फैन अपनी मैक्सिमम स्पीड पर चलने लगता है।
कूलिंग एयर थ्रो
इस वजह से एसी मैक्सिमम कूलिंग एयर थ्रो करता है और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। टर्बो मोड एक स्पेसिफिक टाइम तक चलता है। टर्बो मोड का टाइम खत्म होने के बाद फिर से एसी वापस अपने सामान्य मोड पर चलने लगता है।
टर्बो मोड का इस्तेमाल
अगर आप टर्बो मोड का इस्तेमाल करते हैं, बिजली की खपत बढ़ जाती है। यानी आपकी बिजली का बिल टर्बो मोड की वजह से बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एसी का कंप्रेसर अपने मैक्सिमम एफिशिएंसी पर काम करता है।
एसी में तीन मोड
एसी में तीन मोड ड्राई, कूल और फैन होता है। बारिश के मौसम में ड्राई मोड का इस्तेमाल करें। इससे नमी जल्दी कम हो जाती है। बारिश के मौसम में एसी के साथ सीलिंग फैन को भी स्लो लेवल पर चलाएं। इससे एसी की हवा तेजी से पूरे कमरे में फैल जाएगी। इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited