कब तक आएगी पीएम किसान की अगली किस्त, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए यह स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये की राशि दी जाती है। पीएम किसान की 17वीं किस्त के जरिए 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिला और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे।

18वीं किस्त का इंतजार
01 / 05

18वीं किस्त का इंतजार

देश के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए यह स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये की राशि दी जाती है।

तीन किस्त
02 / 05

तीन किस्त

देश के किसानों के खाते में 6000 रुपये की राशि 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में पहुंचती है। देश के किसान अपनी अगली किस्त के इंतजार में हैं। पीएम किसान स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है।

ईकेवाईसी
03 / 05

​ईकेवाईसी

ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से किसान संपर्क कर सकते हैं। अगर पीएम किसान की किश्त का पैसा आपको नहीं मिलता है, तो आप pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

पीएम किसान की 17वीं किस्त
04 / 05

पीएम किसान की 17वीं किस्त

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के अगले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को तोहफा दिया था और उनके के खाते में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने की फाइल पर साइन किया था। पीएम किसान की 17वीं किस्त के जरिए 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिला और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे।

कब आएगी 18वीं किस्त
05 / 05

कब आएगी 18वीं किस्त

जून के हिसाब से देखे तो अक्टूबर में 4 महीने का समय भी बीत जाएगा। ऐसे में पीएम किसान की 18वीं किस्त अक्टूबर में आ सकती है। पीएम किसान का लाभ लेने के लिए जरूरी है भूमि रिकॉर्ड के तहत किसानों का जमीन का मालिकाना हक स्पष्ट हो।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited