Internet Network Speed: दुनिया में कहां सबसे तेज है इंटरनेट की रफ्तार, भारत कौन से नंबर पर
Internet Speed Test: पूरी दुनिया काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रही है और इस दौड़ में इंटरनेट का योगदान बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। बिना इंटरनेट के दुनिया की अब कल्पना करना भी शायद मुश्किल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट कहां चलता है? आइये आज आपको सबसे तेज इंटरनेट वाले देश के बारे में बताते हैं और साथ ही आपको भारत की स्थिति भी बताते हैं।
इंटरनेट
दुनिया काफी तेजी से डिजिटल हो रही है और इस दौड़ में इंटरनेट का योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
क्या आप जानते हैं?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे तेज रफ्तार इंटरनेट कहां है और भारत कौन से नंबर पर है?
सबसे तेज इंटरनेट
Ookla के अनुसार मोबाइल इंटरनेट के मामले में कतर (Qatar) टॉप पर है और यहां इंटरनेट 334.63 mbps की स्पीड से चलता है।
ब्रॉडबैंड
ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में सिंगापुर सबसे ऊपर है और यहां इंटरनेट की स्पीड 285.02 mbps है।
भारत
मोबाइल इंटरनेट के मामले में भारत 12वें नंबर पर है और यहां 107.03 mbps की स्पीड से चलता है, जबकि ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में 63.99 mbps की रफ्तार के साथ भारत 85वें नंबर पर है।
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
82 साल की उम्र में भी कैसे जवान बने हुए हैं अमिताभ बच्चन, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ की पत्ती
अब वो हमें बताएगा क्रिकेट कैसे खेला जाए, गौतम गंभीर पर हुआ करारा वार
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक जड़ चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी, केवल एक को मिली टीम में जगह
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के अलीबाग वाले बंगले की गृहप्रवेश पूजा की तैयारियां शुरू, 10 हजार स्क्वायर फीट में फैला है 32 करोड़ का घर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited