ट्रेन का कौन सा वेटिंग टिकट होता है सबसे पहले कन्फर्म, जान लीजिए
वेटिंग लिस्ट में सबसे कॉमन कोड GNWL होता है, मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट। कुछ टिकट पर ऐसे भी कोड लिखे होते हैं, जिनकी वजह से वो टिकट वेटिंग से कंफर्म नहीं हो पाता है। इसके अलावा अन्य भी कोड टिकट पर लिखे होते हैं।
वेटिंग टिकट
ट्रेन से लोग करना लोग काफी पसंद करते हैं। करीब 2 करोड़ लोग रोजाना भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करते हैं। लेकिन कई बार आपको सफर के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। आपका टिकट वेटिंग में ही रह जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले कौन सा वेटिंग टिकट कंफर्म होता है।
कंफर्म होने वाले वेटिंग टिकट
कुछ वेटिंग लिस्ट वाले टिकट आसानी से कंफर्म हो जाते हैं, लेकिन कुछ टिकट कंफर्म होने के बजाए कैंसिल हो जाते हैं। आप चार्ट बनने से पहले जान सकते हैं कि आपका ट्रेन टिकट कंफर्म होगा या नहीं। इसके लिए एक कोड देखना होगा।
रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट
RLWL टिकट का मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने के चांस थोड़े कम होते हैं। पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) इस टिकट के भी कंफर्म होने के चांसेज बहुत कम होते हैं।
सबसे कॉमन कोड
वेटिंग लिस्ट में सबसे कॉमन कोड GNWL होता है, मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने का चांस अधिक होता है। तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL), तत्काल बुकिंग में कंफर्म टिकट न मिलने वालों को ये दिया जाता है।
ऐसे टिकट नहीं होते कंफर्म
ऐसे टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद न के बराबर होती है, क्योंकि रेलवे के पास इसके लिए अलग से कोटा नहीं होता है। RSWL कोड का मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट की भी कन्फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited