Indian Passport: किसे और कब जारी किया जाता है ऑरेंज पासपोर्ट, क्या आप जानते हैं जवाब
Indian Passport: पासपोर्ट दुनिया में मौजूद सबसे शक्तिशाली डॉक्यूमेंट में से एक है। एक पासपोर्ट न सिर्फ आपके लिए दुनिया के अन्य देशों दरवाजे खोलता है, बल्कि विदेश में आपकी पहचान के रूप में भी काम करता है। भारत में कई प्रकार के पासपोर्ट जारी किये जाते हैं और ऑरेंज पासपोर्ट भी इन्हीं में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरी पासपोर्ट किसे और कब जारी किया जाता है और इसकी फीस कितनी होती है?
पासपोर्ट है शक्तिशाली
पासपोर्ट दुनिया में मौजूद सबसे शक्तिशाली डॉक्यूमेंट में से एक होता है। यह न सिर्फ आपको दुनिया के अन्य देशों की यात्रा करने का मौका देता है बल्कि विदेश में यात्रा के दौरान यह भारतीय नागरिक के रूप में आपकी पहचान भी सुनिश्चित करता है।
भारतीय पासपोर्ट
भारत में भी पासपोर्ट एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और देश की सरकार द्वारा कई प्रकार के पासपोर्ट जारी किये जाते हैं जिनकी पहचान उनके रंगों से होती है। सामान्य पासपोर्ट के लिए नीला, VIP पासपोर्ट के लिए महरून, आधिकारिक काम से विदेश जा रहे सरकारी अधिकारियों को सफेद पासपोर्ट जारी किये जाते हैं।
सोचा है?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि विभिन्न रंगों के बीच संतरी रंग का पासपोर्ट भी होता है। अधिकतर लोग इस पासपोर्ट के बारे में नहीं जानते और न ही वो यह जानते हैं कि ये पासपोर्ट कब और किसे जारी किया जाता है।
ऑरेंज पासपोर्ट
इस पासपोर्ट को भारत में साल 2018 में पहली बार पेश किया गया था। टाटा AIG के मुताबिक यह पासपोर्ट उन लोगों को जारी किया जाता है जिन्हें इमिग्रेशन चाहिए होता है और जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा यानी मेट्रिक से कम होती है।
इन बातों का रखें ध्यान
ऑरेंज पासपोर्ट केवल उन लोगों को ही दिया जाता है जिनकी शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा से कम है और वो बाहर नौकरी करने या शिफ्ट होने के लिए जाना चाहते हैं। यात्रा से पहले इस पासपोर्ट का इमिग्रेशन क्लीयरेंस जरूरी होता है और सामान्य पासपोर्ट के मुकाबले इस पासपोर्ट की प्रोसेसिंग होने में काफी समय लगता है।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited