Train Wheel: ट्रेन के पहिये क्यों करते हैं ‘धड़क-धड़क’ आवाज, जान लीजिये सीक्रेट

Sound Of Train: भारतीय ट्रेनों में सफर करने का अपना एक अलग ही अनुभव है। हरे भरे पेड़, लहलहाते खेत, ट्रेन के हॉर्न की आवाज और ट्रेन की वो धड़क-धड़क आवाज। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन से ये धड़क-धड़क की आवाज आखिर आती क्यों हैं? आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ट्रेनों की ये धुन कैसे पैदा होती है।

Updated Aug 16, 2024 | 05:09 PM IST

01 / 00

भारतीय ट्रेन

भारतीय ट्रेनों में सफर करने का अपना एक अलग ही अनुभव है और अक्सर सफर में आपने धड़क-धड़क की आवाज तो जरुर सुनी होगी।

02 / 00

क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ट्रेनों की ये धड़क धड़क की धुन पैदा कैसे होती है?

03 / 00

​ट्रेन के पहिये

ट्रेन के पहिये स्टील के बने होते हैं और तेज रफ्तार में पटरियों पर दौड़ते हुए अक्सर इनसे धड़क-धड़क की ये आवाज आती है।

04 / 00

क्यों आती है आवाज?​

दरअसल ट्रेन के पहिये पूरी तरह गोल नहीं होते हैं और इनकी सतह भी खुरदरी होती है जिस वजह से ये पटरी पर धड़क-धड़क की आवाज करते हैं।

05 / 00

ट्रेन का हॉर्न​

इतना ही नहीं, बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि ट्रेन के हॉर्न की आवाज 7 सुरों के अनुसार होती है और हर बार एक जैसी सुनाई देने वाली ये आवाज अलग-अलग होती है।