अगस्त में क्यों करनी चाहिए एसी की सर्विस, बिल बढ़ने के साथ होगा ये नुकसान

देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। लेकिन उमस की वजह से गर्मी बनी हुई है। इसलिए लोगों को अभी भी एसी चलाना पड़ रहा है। अगस्त के महीने में लोगों को एसी की सर्विस क्यों करवना जरूरी है। जान लीजिए।

01 / 05
Share

अगस्त में सर्विस

देश में मॉनसून की बारिश ने मौसम को थोड़ा ठंडा कर दिया है। इसलिए लोगों के घरों में अब एसी का इस्तेमाल कम हुआ है। लेकिन फिर भी उमस की वजह से कभी-कभी एसी चलाना पड़ रहा है। अगस्त में एसी की सर्विस जरूरी होती है। क्योंकि एसी करीब चार महीने (अप्रैल-जुलाई) से लगातार चल रहा है। इसलिए अगस्त में जरूरी है कि एसी की सर्विस करवा लें।

02 / 05
Share

कूलिंग कम

अगर अगस्त में एसी की सर्विस नहीं करवाते हैं, तो उसके भीतर जमी गंदगी साफ नहीं हो पाएगी। ऐसी में इसकी कूलिंग कम हो सकती है। साथ ही इसके कंप्रेशर पर भी लोड बढ़ेगा, जिससे आपकी बिजली बिल तो बढ़ेगी ही, साथ ही एसी में खराबी भी आ सकती है।

03 / 05
Share

प्रोफेशनल मैकेनिक बुलाएं

कई बार आपको बाहर से एसी में आने वाली गंदगी नहीं दिखाई देती है। इसलिए प्रोफेशनल मैकेनिक को बुलाकर एसी की सर्विस करवाएं। इससे पता लग जाएगा कि कहीं एसी की गैस लीक तो नहीं कर रही है या फिर कोई और समस्या तो नहीं है।

04 / 05
Share

दो बार सर्विस

एसी के खराब होने की सबसे बड़ी वजह है इसकी सर्विस न करवाना। किसी भी एसी की सर्विस साल में दो बार जरूर करवानी चाहिए। जब गर्मी की शुरुआत हो तो एसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए। इसके अलावा जब गर्मी खत्म होने लगे यानी अगस्त के महीने में भी एक बार सर्विस करवा लेनी चाहिए।

05 / 05
Share

​ड्राई मोड

अगर बारिश के बाद भी उमस बनी रहती है तो आपको AC को ड्राई मोड पर सेट करना चाहिए। बारिश में एसी का टेंपरेचर आमतौर पर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। अगर आप 24 डिग्री सेल्सियस पर एसी को सेट करके रखते हैं, तो आपका बिजली के बिल भी कम आएगा।