Train Horn Sound: तेज स्पीड में लगातार हॉर्न क्यों बजाती चलती है ट्रेन, आज जान लीजिए सीक्रेट

Train Sound Horn: भारतीय ट्रेनों में सफर करने का अपना ही एक अनुभव है। लहलहाते खेत, धड़क-धड़क की आवाज और दौड़ती हुई ट्रेन का हॉर्न, ये सब हमारी रेल यात्रा को एक अलग और सुखद अनुबह्व प्रदान करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन तेज स्पीड में दौड़ते हुए लगातार हॉर्न क्यों बजाती रहती है? कई बार तो खुद यात्री भी इस हॉर्न से परेशान हो जाते हैं। आइये आज हम आपको इस सीक्रेट के बारे में बताते हैं।

भारतीय ट्रेन और सुखद अनुभव
01 / 05

​भारतीय ट्रेन और सुखद अनुभव

भारतीय ट्रेनों में यात्रा करने पर खिड़की से बाहर लहलहाते खेत, तेजी से पीछे गुजरते पेड़ और धड़क-धड़क करती ट्रेन के पहियों की आवाज हमारे अनुभाव को सुखद बनाते हैं।

कभी सोचा है
02 / 05

​कभी सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि तेजी से दौड़ती ट्रेन लगातार हॉर्न क्यों बजाती रहती है?

पटरी खाली
03 / 05

​पटरी खाली

आगे पटरी तो खाली होती है लेकिन फिर भी ट्रेन बिना रुके हॉर्न बजाते हुए आगे बढ़ती है और कई बार खुद यात्री भी इस चीज से परेशान हो जाते हैं।

क्या है वजह
04 / 05

​क्या है वजह?

दरअसल ट्रेन इतनी स्पीड में होती है कि किसी व्यक्ति या गाड़ी के अचानक सामने आने पर तुरंत रुक नहीं सकती है।

हादसे का खतरा
05 / 05

हादसे का खतरा​

ऐसे में ट्रेन अगर इमरजेंसी ब्रेक मारती है तो हादसे का खतरा होता है और इसीलिए ट्रेन लगातार हॉर्न बजाती है कि पटरी के आस पास मौजूद लोग आगाह रहें कि ट्रेन आ रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited