क्या है W/L बोर्ड का रहस्य, इसे देखते ही क्यों सीटी बजाने लगती है ट्रेन

Meaning Of W/L Board: लंबाई के मामले में भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन जब बात रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की होती है तो भारतीय रेलवे दुनिया में पहले नंबर पर है। भारतीय ट्रेनों में यात्रा के दौरान अक्सर आपने पटरी किनारे लगा W/L या सी/फा लिखा बोर्ड जरूर देखा होगा। साथ ही आपने गौर किया होगा कि ये बोर्ड देखते ही ट्रेन सीटी मारने लगती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि W/L साइन का मतलब क्या होता है?

01 / 05
Share

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रोजाना भारत में 13,000 से ज्यादा ट्रेने चलती हैं जिनमें करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या के मामले में यह दुनिया में टॉप पर है।

02 / 05
Share

अक्सर देखा होगा

अगर आपने कभी भारतीय रेलवे की ट्रेन में सफर किया है तो आपने पटरी के अगल-बगल लगे अजीबोगरीब साइनबोर्ड्स को जरूर देखा होगा। ऐसा ही एक साइनबोर्ड W/L या सी/फा भी है।

03 / 05
Share

जानते हैं?

आपने अगर कभी गौर किया तो पाया होगा कि इस W/L या सी/फा बोर्ड को देखते ही ट्रेन जोर जोर से सीटी बजाने लगती है। क्या आपने कभी सोचा है कि इस W/L बोर्ड का मतलब क्या है और इसे देखते ही ट्रेन सीटी क्यों बजाती है?

04 / 05
Share

ये होता है मतलब

W/L में W का मतलब सीटी और L का मतलब लेवल क्रासिंग होता है। हिंदी में लिखे सी/फा का अर्थ सीटी और फाटक है। यह बोर्ड रेलवे फाटक से पहले लगाये गए होते हैं।

05 / 05
Share

इसीलिए बजने लगती है सीटी

अब क्योंकि आगे फाटक है और लोकोपायलट को नहीं पता कि फाटक पर गेट लगा है या नहीं और फाटक पर गाड़ी तो नहीं फंसी है, इसीलिए W/L का बोर्ड देखते ही लोकोपायलट जोर-जोर से सीटी बजाने लगता है।