क्या है W/L बोर्ड का रहस्य, इसे देखते ही क्यों सीटी बजाने लगती है ट्रेन
Meaning Of W/L Board: लंबाई के मामले में भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन जब बात रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की होती है तो भारतीय रेलवे दुनिया में पहले नंबर पर है। भारतीय ट्रेनों में यात्रा के दौरान अक्सर आपने पटरी किनारे लगा W/L या सी/फा लिखा बोर्ड जरूर देखा होगा। साथ ही आपने गौर किया होगा कि ये बोर्ड देखते ही ट्रेन सीटी मारने लगती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि W/L साइन का मतलब क्या होता है?
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रोजाना भारत में 13,000 से ज्यादा ट्रेने चलती हैं जिनमें करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या के मामले में यह दुनिया में टॉप पर है।
अक्सर देखा होगा
अगर आपने कभी भारतीय रेलवे की ट्रेन में सफर किया है तो आपने पटरी के अगल-बगल लगे अजीबोगरीब साइनबोर्ड्स को जरूर देखा होगा। ऐसा ही एक साइनबोर्ड W/L या सी/फा भी है।
जानते हैं?
आपने अगर कभी गौर किया तो पाया होगा कि इस W/L या सी/फा बोर्ड को देखते ही ट्रेन जोर जोर से सीटी बजाने लगती है। क्या आपने कभी सोचा है कि इस W/L बोर्ड का मतलब क्या है और इसे देखते ही ट्रेन सीटी क्यों बजाती है?
ये होता है मतलब
W/L में W का मतलब सीटी और L का मतलब लेवल क्रासिंग होता है। हिंदी में लिखे सी/फा का अर्थ सीटी और फाटक है। यह बोर्ड रेलवे फाटक से पहले लगाये गए होते हैं।
इसीलिए बजने लगती है सीटी
अब क्योंकि आगे फाटक है और लोकोपायलट को नहीं पता कि फाटक पर गेट लगा है या नहीं और फाटक पर गाड़ी तो नहीं फंसी है, इसीलिए W/L का बोर्ड देखते ही लोकोपायलट जोर-जोर से सीटी बजाने लगता है।
पिछले साल विराट कोहली ने सिर्फ 655 रन बनाए, फिर भी कमा लिए इतने रुपये
Ram Mandir Ayodhya Rangoli Design: राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनाएं ऐसी रंगोली, देखें लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो
मैं अपना नाम बदल लूंगा, कोई मुझे पंत की यह वीडियो क्लिप दिखा दे
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पांच अनोखे बाबा, किसी ने सिर पर उगाया अनाज तो किसी ने धारण किया 45 किलो वजनी रुद्राक्ष
किस देश का है सबसे पावरफुल पासपोर्ट, भारत या पाकिस्तान कौन कितना है आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited