Delhi Metro: शादी और बर्थडे के लिए मेट्रो कोच भी कर सकते हैं बुक, जान लीजिये किराया

Delhi Metro: आजकल बहुत से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग भी करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत से लोग ट्रेन की पूरी बोगी बुक कर लेते हैं और आराम से पूरे परिवार के साथ सफर करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन की तरह ही आप मेट्रो के कोच भी बुक कर सकते हैं या नहीं? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि आप दिल्ली मेट्रो का कोच किस तरह बुक कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो
01 / 06

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो को दिल्ली-NCR की लाइफलाइन भी कहा जाता है। रोजाना लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से सुरक्षित रूप से अपना सफर पूरा करते हैं। साथ ही दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए यात्रा का पसंदीदा ऑप्शन भी बन गया है।

कोच करते हैं बुक
02 / 06

कोच करते हैं बुक

आजकल लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं और ऐसे में अक्सर ट्रेन का पूरा एक कोच बुक करते हैं ताकि परिवार के साथ शांतिपूर्वक रूप से यात्रा कर सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन की तरह ही आप मेट्रो का कोच भी बुक कर सकते हैं।

इन कारणों से
03 / 06

इन कारणों से

अगर आप चाहें तो शादी की प्री-वेडिंग शूट के लिए और यहां तक कि बच्चे के बर्थडे के लिए भी मेट्रो ट्रेन का कोच बुक कर सकते हैं। आज हम आपको मेट्रो का कोच बुक करने पर आने वाले खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं।

पहले समझिये लाइन
04 / 06

पहले समझिये लाइन

दिल्ली मेट्रो द्वारा कुल 12 लाइन पर मेट्रो चलाई जाती है। लाइन 1 रेड लाइन (शहीद स्थल- रिठाला), लाइन 2 येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर), लाइन 3 और 4 ब्लू लाइन (द्वारका से नोएडा). लाइन 5 ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर तो ब्रिगेडियर होशियार सिंह), लाइन 6 वायलेट (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह), लाइन 7 पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार), लाइन 8 मजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट-बोटैनिकल) और साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन है। और पढ़ें

अब जानें किराया
05 / 06

अब जानें किराया

लाइन 1,2,3 और 4 पर कोच बुक करने के लिए सोमवार से शनिवार तक आपको 18000 रुपये और रविवार या राष्ट्रीय होलीडे वाले दिन 15000 रुपये किराया देना होता है। लाइन 5 के लिए सोमवार से शनिवार तक 12500 रुपये और रविवार या राष्ट्रीय होलीडे वाले दिन 10000 रुपये, लाइन 6 के लिए सोमवार से शनिवार तक 15000 रुपये और रविवार या राष्ट्रीय होलीडे वाले दिन 12500 रुपये, लाइन 7 और लाइन 8 के लिए सोमवार से शनिवार तक 16500 रुपये और रविवार या राष्ट्रीय होलीडे वाले दिन 13750 रुपये, और एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो का कोच बुक करने के लिए 12000 रुपये किराया देना होता है।और पढ़ें

कैसे करें बुक
06 / 06

कैसे करें बुक

दिल्ली मेट्रो द्वारा आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है। इस फॉर्म को भरकर आप किसी भी मेट्रो स्टेशन में जमा करवा सकते हैं या फिर बाराखम्बा रोड स्थित मेट्रो भवन में इस फॉर्म को जमा करवा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited