आपका वेटिंग कंफर्म होगा या नहीं, टिकट पर लिखे ये कोड बता देंगे
कई बार लोग वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है। हालांकि, टिकट पर लिखे कुछ कोड से आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं।
वेटिंग टिकट
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर रोज करोड़ों लोग भारतीय ट्रेन से सफर करते हैं। इसे भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है। अक्सर त्योहारों में घर जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस वजह से कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है। हालांकि, टिकट पर लिखे कुछ कोड से आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं।
RLWL टिकट
ऑनलाइन बुक वेटिंग टिकट अगर कंफर्म नहीं होते हैं, तो वो ऑटोमैटिक कैंसिल हो जाते हैं। आप चार्ट बनने से पहले जान सकते हैं कि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं। इसके लिए एक कोड देखना होगा। RLWL टिकट का मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने के चांस थोड़े कम होते हैं।
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट
कुछ वेटिंग टिकट पर पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) लिखा होता है। इस टिकट के भी कंफर्म होने की उम्मीद बहुत कम होती है। वेटिंग लिस्ट में सबसे कॉमन कोड GNWL होता है, मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने का चांस अधिक होता है।
तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट
तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL), तत्काल बुकिंग में कंफर्म टिकट न मिलने वालों को ये दिया जाता है। ऐसे टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद न के बराबर होती है, क्योंकि रेलवे के पास इसके लिए अलग से कोटा नहीं होता है।
रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट
RSWL कोड का मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट की भी कंफर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है। अगर आप वेटिंग टिकट बुक कर रहे हैं, तो इन कोड को देखकर टिकट के कंफर्म होने का अनुमान लगा सकते हैं।
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited