पूल में घुस आया 15 फीट लंबा सांप, आखिर में जो हुआ सोच भी नहीं सकते

​15 feet long snake entered swimming pool can't imagine what happened Next​

01 / 05
Share

इंटरनेट पर अभी एक रोंगटे खड़े करने वाला नजारा तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आपको बड़े मजे से लोग पूल में पार्टी करते हुए नजर आएंगे। मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि सभी की रूह कांप गई।

02 / 05
Share

लोग जब पूरी मस्ती में पूल में पार्टी कर रहे थे तभी विशालकाय सांप आ धमका। वो पानी में आराम से तैरता है और किसी को भनक तक नहीं लगी।​

03 / 05
Share

मगर जैसे ही लोगों की नजर करीब 15 फीट लंबे सांप पर पड़ी तो सबकी आंखें फटी रह गई। लोग तैरना छोड़ भागने लगे।

04 / 05
Share

इसमें देखेंगे कि सांप एक शख्स के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है और उसे जरा भी इसका अंदाजा नहीं होता है। मगर जैसे ही उसकी नजर पड़ी आंखें फटी रह गईं।​

05 / 05
Share

शख्स गोली की रफ्तार से खुद को सुरक्षित करने लगा और किसी तरह खुद को पूल से बाहर निकाल पाया। मालूम हो कि पूल में सांप आने का ये मामला सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है।​