होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​Bill Gates की भारत यात्रा के 5 सबसे यादगार पल, जिन्‍हें वो चाहकर भी नहीं भुला पाएंगे​

Bill Gates India Visit: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स के भारत दौरे की कई फोटोज वायरल हो रही हैं। हम आपको दिखाएंगे बिल गेट्स की भारत यात्रा के 5 सबसे यादगार पल, जिन्‍हें वे भूल नहीं पाएंगे:

तो चलिए फिर देखते हैं बिल गेट्स की भारत यात्रा उनके यादगार पल तो चलिए फिर देखते हैं बिल गेट्स की भारत यात्रा उनके यादगार पल
01 / 06
Share

​तो चलिए फिर देखते हैं बिल गेट्स की भारत यात्रा उनके यादगार पल:​

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात
02 / 06
Share

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ मुलाकात

बिल गेट्स ने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। उन्‍होंने फोटो शेयर कर लिखा था कि, 'दुनिया भर में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रही आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए भारत की विशेषज्ञता का लाभ उठाने की संभावनाओं के बारे में हमारी अच्छी बातचीत हुई।'

03 / 06
Share

​डॉली चाय वाले के साथ​

बिल गेट्स ने अपनी भारत यात्रा के दौरान डॉली चाय वाले के यहां चाय की चुस्‍की ली। बिल गेट्स ने वीडियो की शुरुआत, 'वन चाय प्‍लीज' कहकर की। इस दौरान वे भारत के इनोवेशन से काफी प्रभावित दिखे।

04 / 06
Share

स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी

बिल गेट्स ने विश्‍व की सबसे लंबी प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का दौरान किया। इस दौरान उन्‍होंने सरदार वल्‍लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी और विजिटर बुक में अपना एक्‍सपीरिएंस लिखा।

05 / 06
Share

​जुकरबर्ग का खास भारत में खास परिधान​

बिल गेट्स ने मार्क जुकरबर्ग को भारत में खास अंदाज में देखा जिसके वे फैन हो गए थे।

06 / 06
Share

​अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग इवेंट​

बिल गेट्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में पहुंचे थे। यहां की चकाचौंध ने उन्‍हें चौंका दिया था। बता दें कि, बिल गेट्स पहली बार ऐसे किसी कार्यक्रम में मुकेश अंबानी के यहां पहुंचे थे और भारतीय वेश भूषा से लेकर परंपराओं तक के मुरीद हो गए।