65 के बुजुर्ग को बना दिया 30 का हीरो, हिला देगा मेकअप का ऐसा कमाल

होश उड़ा देने वाले नजारे में देखेंगे कि मेकअप आर्टिस्ट ने करीब 65 साल के बुजुर्ग को मेकअप से इतना बदल दिया कि बंदा किसी बॉलीवुड हीरो की तरह नजर आने लगा। देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि शख्स की उम्र 65 साल की होगी।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में अक्सर ऐसे नजारे वायरल होते हैं, जिनमें मेकअप के कमाल से लड़कियां बेहद खूबसरत नजर आने लगती हैं। मेकअप से कभी-कभी तो खूबसूरती इतनी बढ़ जाती है कि आंखों पर यकीन तक नहीं होता है। मगर कभी आपको ने किसी पुरुष का मेकअप देखा है। मेकअप भी ऐसा कि बंदा 65 से सीधे 30 साल का नजर आने लगे।

02 / 05
Share

यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला नजारा वायरल हो रहा है। इसमें देखेंगे कि मेकअप आर्टिस्ट 65 वर्ष के किसी अंजान शख्स को मेकअप के लिए मनाता है। शख्स मान जाता है और उसके साथ चला आता है।​

03 / 05
Share

अब मेकअप आर्टिस्ट उसका मेकअप शुरू करता है। उसके बाले काट जाते हैं। दाढ़ी को सफेद से काला किया जाता है। चेहरे की झुर्रियों को हटाया जाता है। धीरे-धीरे शख्स का मेकअप होता है।​

04 / 05
Share

फिर आखिर में मेकअप के बाद कुछ देर पहले तक 65 का नजर आ रहा शख्स अब 30 साल का नजर आता है। इसमें शख्स की खूबसूरती देखने लायक होती है।शख्स इतना खूबसूरत लगता है मानो किसी फिल्म का हीरो हो।​

05 / 05
Share

मालूम हो कि मेकअप के कमाल से बुजुर्ग शख्स से किसी हीरो की तरह बनाने वाला ये नजारा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।