अजब: पाकिस्तान घूमने आए विदेशी शख्स को मात्र 117 रुपये में मिल गया होटल रूम, अंदर घुसते ही होश उड़ गए
Pakistan: हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। आतंकी गतिविधियों के चलते दुनिया के अन्य देशों की नजर में पाकिस्तान की छवि अच्छी नहीं है। इस कारण लोग पाकिस्तान घूमने कम ही जाते हैं। हालांकि, एक नीदरलैंड का कंटेंट क्रिएटर पाकिस्तान घूमने पहुंचा था। इस दौरान उसने वहां जो अनुभव किया, उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
नीदरलैंड से पाकिस्तान घूमने पहुंचा था कंटेंट क्रिएटर
टॉम नाम का एक कंटेंट क्रिएटर पिछले दिनों नीदरलैंड से पाकिस्तान घूमने पहुंचा था। इस दौरान वह पाकिस्तान के पेशावर शहर में रुका था। रात रुकने के लिए उसे एक कमरे की जरूरत थी। इसके बाद वह शहर में होटल ढूंढते हुए एक इलाके में पहुंचा। इसके बाद जो हुआ, टॉम को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने इस घटना को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
सस्ता होटल ढूंढ रहे थे नीदरलैंड के क्रिएटर
दरअसल, नीदरलैंड के कंटेंट क्रिएटर टॉम अपने लिए एक सस्ता होटल ढूंढ रहे थे। हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि पाकिस्तान में इतना सस्ता होटल मिल जाएगा।
मात्र 1.4 डॉलर में मिल गया होटल
टॉम में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें पेशावर में मात्र 1.4 डॉलर में होटल रूम मिल गया। जो बहुत ही ज्यादा सस्ता था।
भारतीय करेंसी में मात्र 117 रुपये
आपको बता दें कि भारतीय करेंसी में होटल के एक रात की कीमत मात्र 117 रुपये है। वहीं पाकिस्तानी रुपये में यह 400 रुपये होता है। इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान में मात्र 400 रुपये में होटल का रूम मिल जाता है।
जब कमरा देखने पहुंचे नीदरलैंड के कंटेंट क्रिएटर
वहीं, जब नीदरलैंड के कंटेंट क्रिएटर कमरा देखने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने जो सोचा था, ठीक उसके विपरीत चीजें देखने को मिली। उन्होंने भरोसा नहीं हो रहा था कि मात्र 1.4 डॉलर में उन्हें ऐसा कमरा मिल जाएगा।
कमरे में टीवी भी था मौजूद
अपने वीडियो में टॉम ने दिखाया कि कमरे में टीवी भी मौजूद था। इसके अलावा कमरे में दो बेड थे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि मात्र 1.4 डॉलर में उन्हें टीवी वाला रूम मिल जाएगा।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited