ठाकुर बने पंचायत के प्रधान तो सचिव को मिला जय का रोल, मगर गब्बर को देख छूट जाएगी हंसी

वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन आ चुका है जो लोगों को खूब पसंद आया है। सीरीज के तीनों सीजन इतने मजेदार रहे कि इनके किरदारों के नाम तक लोगों को याद हो गए। मगर क्या होता अगर पंचायत की स्टारकास्ट शोले फिल्म में नजर आती। यकीन नहीं करेंगे मगर एआई ने अबकी बार ऐसी ही जबरदस्त कल्पना कर दिखाई है। इसमें एक-एक किरदार खूब मजेदार लगता है।

01 / 10
Share

शोले फिल्म में पंचायत के किरदार

एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपनी अजब-गजब कल्पनाओं के लिए मशहूर है। ये अपनी कल्पना से ऐसे-ऐसे किरदार गढ़ता है कि हम चौंक जाते हैं। एआई ने अबकी बार पंचायत सीरिज के किरदारों को शोले फिल्म में रोल करते हुए दिखाया है।

02 / 10
Share

प्रधान बने ठाकुर

एआई ने अपनी कल्पना से पंचायत के 'प्रधान' को शोले का ठाकुर बनाकर दिखाया है। वहीं रामू काका के रोल में उप प्रधान भी गजब लगते हैं।

03 / 10
Share

जय-वीरू

शोले के जय और वीरू के रोल में पंचायत के सचिव और उप सचिव भी दमदार लगते हैं। सूरमा भोपाली बने गांव के दामाद ने भी गजब ढहा दिया।

04 / 10
Share

रिंकी बनीं तांगेवाली

एआई ने अपनी कल्पना से पंचायत की रिंकी को शोले की तांगेवाली बना दिखाया है।

05 / 10
Share

ठाकुर बने पंचायत के प्रधान

एआई की कल्पना में ठाकुर के रोल में प्रधान जी गजब लगते हैं। उनके पीछे खड़े गब्बर बने विधायक भी कम कमाल नहीं लगते। सांभा के रोल में भूषण को भी देखिए।

06 / 10
Share

गब्बर को पीटने का सीन

अपने पैरों से गब्बर से बदला लेते हुए ठाकुर और घोड़े पर बैठे पंचायत के विधायक जी।

07 / 10
Share

आधे इधर जाओ और आधे उदर जाओ

शोले में जेलर बने असरानी का किरदार कौन भूल सकता है। इसमें भूषण के दोस्त को ये किदार दिया गया है।

08 / 10
Share

मार खाकर लौटे

फिल्म में एक सीन है जब गब्बर के तीन आदमी जय और वीरू से मारकर आते हैं। अब पंचायत के कलाकार के रूप में उन्हें देखिए।

09 / 10
Share

जय और वीरू

फिल्म में जय और वीरू की दोस्ती कौन भूल सकता है। इसमें सचिव और उप सचिव को एक साथ जय-वीरू के रोल में देखिए।

10 / 10
Share

पानी की टंकी पर वीरू

फिल्म का सबसे मशहूर किदार और उस किरादर में पंचायत के सचिव और उप सचिव को देखकर कोई भी लोटपोट हो जाएगा।