Photos: फूल के बजाय पौधों पर उग गया फ्राई अंडा, AI की इस खतरनाक क्रिएशन को देख हर कोई रह गया दंग

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसे AI द्वारा बनाया गया है। AI की इस कल्पना को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है? दरअसल, इस काल्पनिक तस्वीरों में आप पौधों पर फूल के बजाय के फ्राई एग उगता हुआ देखेंगे।

01 / 05
Share

AI ने बनाई सबसे खतरनाक फूल

AI ने अपने क्रिएशन में इस बार ऐसा फूल बना दिया है, जिसे देखते ही आपका दिमाग घुम जाएगा। दरअसल, फूल के बजाय पौधों पर जो चीज उग रही है, उसे हर रोज लोग नाश्ते में खाने का काम करते हैं।

02 / 05
Share

पेड़ों पर उगा दिए गए एग फ्राई

आमतौर पर लोग पौधों पर फूल उगत हुए देखते हैं लेकिन इस बार आपको पौधों पर एग फ्राई उगता हुआ नजर आ रहा है।

03 / 05
Share

AI ने बनाया कल्पना से परे चमत्कारिक पौधा

खेतों में फूल वाले पौधों पर एग फ्राई देखकर ये आपको कल्पना से बिल्कुल परे नजर आएगा। AI की इस चमत्कारिक कल्पना को देख कई अपना माथा पीट रहे हैं।

04 / 05
Share

सारी तस्वीरें बेहद आकर्षक

AI द्वारा बनाई गई ये सारी तस्वीरें बेहद आकर्षक लग रही हैं। इन तस्वीरों को देख लोग दंग रह जा रहे हैं।

05 / 05
Share

फूल की जगह उग गए अंडे

इन तस्वीरों में आपको फूल की जगह अंडे नजर आएंगे, जिसे खूबसूरती देख आप दिल हार बैठेंगे।